मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में अमेरिकी कंपनी सिल्वर लेक (Silver Lake) की को-इन्वेस्टर कंपनी ने 1875 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है।
बिजनेस डेस्क। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में अमेरिकी कंपनी सिल्वर लेक (Silver Lake) की को-इन्वेस्टर कंपनी ने 1875 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है। सिल्वर लेक पहले भी रिलायंस रिटेल में 7500 करोड़ रुपए का निवेश कर चुकी है। सिल्वर लेक ने रिलायंस रिटेल में कुल 9375 करोड़ का निवेश किया है। इसके साथ ही रिलायंस रिटेल में सिल्वर लेक और उसके सहयोगी निवेशकों का कुल निवेश बढ़कर 9,375 करोड़ रुपए हो जाएगा। इससे रिलायंस रिटेल में सिल्वर लेक ग्रुप की हिस्सेदारी बढ़कर 2.13 फीसदी हो जाएगी।
3 हफ्ते में है ये चौथा निवेश
रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) में 3 हफ्ते में यह चौथा निवेश है। इससे पहले 30 सितंबर को जनरल अटलांटिक (General Atlantic) ने रिलायंस रिटेल में 3,675 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की थी। केकेआर (KKR) भी 5550 करोड़ रुपए का निवेश रिलायंस रिटेल में कर चुकी है।
जियो प्लेटफॉर्म्स में भी कर चुकी हैं निवेश
इन तीनों कंपनियों ने रिलायंस इंडस्ट्रीड लिमिटेड (RIL) के जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) में भी निवेश किया है। रिलायंस ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि रिलायंस रिटेल की प्री-मनी इक्विटी वैल्यू 4.285 लाख करोड़ रुपए की है।
क्या है कंपनी का लक्ष्य
जानकारी के मुताबिक, रिलायंस रिटेल लिमिटेड के देशभर में फैले 12,000 से ज्यादा स्टोर्स में सालाना करीब 64 करोड़ ग्राहक आते हैं। यह भारत का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से विकसित हो रहा रिटेल बिजनेस है। रिलायंस रिटेल ने अपनी नई रणनीति के तहत छोटे और असंगठित व्यापारियों का डिजिटलीकरण शुरू किया है। कंपनी का लक्ष्य 2 करोड़ व्यापारियों को इस नेटवर्क से जोड़ना है।