3 लाख की चांदी? घबराइए नहीं, सिर्फ 150 रुपए में भी खरीद सकते हैं, जानिए कैसे

Published : Jan 20, 2026, 05:45 PM IST

Silver Investment Tips: चांदी 3 लाख रुपए पार चली गई है। भाव सुनकर अगर आपके भी होश उड़ गए हैं, तो रुकिए… डरने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप सिर्फ 150 रुपए में भी चांदी खरीद सकते हैं यानी इसमें निवेश कर सकते हैं। वो भी बिना झंझट। आइए जानते हैं कैसे... 

PREV
16

चांदी की कीमत कितनी है?

इस साल की शुरुआत से ही चांदी ने रफ्तार पकड़ ली है। महज कुछ ही दिनों में कीमतों ने ऐसा उछाल मारा कि अब ये ऑलटाइम हाई पर पहुंच चुकी है। IBJA के अनुसार, मंगलवार, 20 जनवरी को एक किलो चांदी की कीमत 3,04,863 रुपए हो गई है। सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही ये 10,888 रुपए बढ़ी है।

26

चांदी में पैसे लगाना सही या नहीं?

पिछले कुछ सालों का ट्रेंड देखें तो साफ है कि चांदी सिर्फ गहनों तक सीमित नहीं रही। सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक गाड़ियां और इलेक्ट्रॉनिक्स में इसकी डिमांड तेजी से बढ़ी है इसी वजह से एक्सपर्ट्स आगे भी इसमें दम देख रहे हैं यानी चांदी अब सिर्फ गहने नहीं, बल्कि भविष्य की धातु बनती जा रही है। लेकिन 3 लाख किलो आम आदमी के लिए काफी महंगी है। ऐसे में आप सिल्वर ETF में निवेश कर सकते हैं, जहां चांदी सस्ते में भी खरीदी जा सकती है।

36

सिल्वर ETF क्या होता है?

मान लो आप चांदी खरीदना चाहते हो, लेकिन असली चांदी रखने की जगह नहीं चोरी का डर, भारी रकम लगाने का मन नहीं, तो सिल्वर ETF आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। सिल्वर ETF ऐसा निवेश है, जिसमें आप असली चांदी नहीं, बल्कि चांदी की कीमत पर निवेश करते हैं। ये स्टॉक मार्केट में शेयर की तरह खरीदा-बेचा जाता है। चांदी महंगी होगी, तो आपका निवेश भी बढ़ेगा। सब कुछ डिजिटल, आसान और सुरक्षित होता है।

46

सिर्फ 150 रुपए में कैसे खरीदें चांदी?

अभी सिल्वर ETF की एक यूनिट की कीमत करीब 150 रुपए है। मतलब 150 रुपए से इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते हैं और धीरे-धीरे निवेश बढ़ा सकते हैं। इसमें हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा लगाने की सुविधा होती है। यानी 3 लाख की चांदी भी अब आपकी पहुंच में है।

56

सिल्वर ETF क्यों पसंद कर रहे हैं लोग?

  • कम पैसों से शुरुआत कर सकते हैं। इसे किलो में नहीं यूनिट में खरीद सकते हैं।
  • सेफ्टी की टेंशन भी खत्म होती है। ना लॉकर, ना तिजोरी में बचाकर रखने की जरुरत है। सब कुछ डीमैट अकाउंट में रहता है।
  • जरूरत पड़ने पर तुरंत बेच सकते हैं। मार्केट खुला है तो बस एक क्लिक में सिल्वर ईटीएफ बेचकर पैसे अकाउंट में पा सकते हैं।
  • सबसे बड़ी बात कि असली चांदी जितना ही फायदा होता है। चांदी की कीमत बढ़ने पर ETF की वैल्यू बढ़ जाती है।
66

क्या सिल्वर ETF में कोई रिस्क है?

हां, हर निवेश में रिस्क होता है। चांदी के दाम तेजी से ऊपर-नीचे हो सकते हैं, इंडस्ट्री की डिमांड घटे तो असर पड़ेगा, छोटे समय में उतार-चढ़ाव दिख सकता है, इसलिए इसे जल्दी अमीर बनने की स्कीम न समझें।

अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories