माइक्रोसॉफ्ट डील से सोनी कॉर्प का हुआ 14 साल बाद सबसे बड़ा नुकसान, एक दिन में करीब 1.5 लाख करोड़ डूबे

सोनी के शेयरों (Sony Share Price) में 14 साल के बाद यानी अक्टूबर 2008 के बाद सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है। शेयरों में इस गिरावट की वजह से सोनी के मार्केप कैप (Sony Market Cap) को एक ही दिन में 20 बिलियन डॉलर यानी करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए का झटका लगा है।

बिजनेस डेस्‍क। माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ने एक्टिविजन ब्लिजार्ड इंक को 69 बिलियन डॉलर में में खरीदा है। जिसकी वजह से सोनी कॉर्प के शेयर (Sony Share Price) बुधवार को टोक्यो में 13 फीसदी गिर गए। सोनी के शेयरों में 14 साल के बाद यानी अक्टूबर 2008 के बाद सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है। वास्‍तव में माइक्रोसॉफ्ट की इस डील से सोनी के प्‍लेस्‍टेशन को बड़ी टक्‍कर मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शेयरों में इस गिरावट की वजह से सोनी के मार्केप कैप (Sony Market Cap) को एक ही दिन में 20 बिलियन डॉलर यानी करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए का झटका लगा है।

गेमिंग और नेटवर्क सर्विस में 30 फीसदी रेवेन्‍यू
इस ब्लॉकबस्टर अधिग्रहण ने अपनी बौद्धिक संपदा संपत्ति Xbox गेम पास सर्विस को सुरक्षित करने के लिए Microsoft के खर्च की होड़ को बढ़ा दिया। जिसकी वजह‍ से सोनी के वैल्‍यूएशन में उक ही दिन में 20 बिलियन डॉलर की कमी आ गई। गेम के भारी पोर्टफोलियो के साथ भुगतान करने वाले ग्राहकों को आकर्षित करने का यह पुश सोनी के पारंपरिक कंसोल बिजनेस मॉडल को चुनौती देता है जो हाई-प्रोफाइल एक्सक्लूसिव टाइटल और हार्डवेयर सेल पर निर्भर करता है। सोनी के राजस्व में गेम और नेटवर्क सर्विस की हिस्सेदारी लगभग 30 फीसदी है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Paytm Share Price: दो महीने में निवेशकों के डूब गए एक लाख रुपए ज्‍यादा, जानिए कैसे

सोनी के सामने बड़ी चुनौती
Microsoft ने मंगलवार को घोषणा की कि उसके पास 25 मिलियन से अधिक गेम पास कस्‍टमर हैं और Xbox के प्रमुख फिल स्पेंसर के अनुसार, "हम Xbox गेम पास और पीसी गेम पास के भीतर जितने एक्टिविजन ब्लिजार्ड गेम पेश कर सकते हैं" मौजूदा और नए दोनों शीर्षकों में फैले हुए हैं। Call of Duty, Diablo and World of Warcraft जैसी सफल फ्रेंचाइजी एक्टिविजन ब्लिजार्ड के अंडर ही तैयार की गई हैं। एसिमेट्रिक एडवाइजर्स के आमिर अनवरजादेह ने कहा कि सोनी के पास इस लड़ाई में अपने दम पर खड़े होने के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। कॉल ऑफ ड्यूटी के साथ अब विशेष रूप से गेम पास रोस्टर में जोड़े जाने की संभावना है। जिसके बाद सोनी के सामने राह कठ‍िन होने वाली है।

यह भी पढ़ें:- सरकार ने Green Energy को बूस्‍टर डोज, IREDA को 1500 करोड़ रुपए देने की कैबिनेट से मिली मंजूरी

सोनी ने बनाई हुई है कई मामलों में बढ़त
सोनी ने कई PlayStation और Xbox जेनरेशंस में Microsoft की प्रतिस्पर्धी ऑफर्स पर बिक्री और कई गेम्‍स में लगातार बढ़त बनाए रखी है। अब जबकि इसके रेडमंड-वाशिंगटन बेस्‍ड प्रतिद्वंद्वी ने उस अंतर को कम बंद करने के लिए स्वतंत्र रूप से खर्च करने के अपने दृढ़ संकल्प का संकेत दिया है, सोनी पर प्रतिक्रिया देने का दबाव होगा।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम