Special FD Schemes for Senior Citizens: SBI Vs HDFC Bank Vs ICICI आख‍िर कितनी करा रहे हैं कमाई

Special FD Schemes for Senior Citizens: भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई (ICICI Bank) जैसे कई बैंकों ने कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के दौरान इन विशेष सावधि जमाओं (Special Fixed Deposits) की शुरुआत की

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2022 1:37 PM IST

Special FD Schemes for Senior Citizens: देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)  में वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्‍पेशल फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (एफडी) स्‍कीम्‍स (Special Fixed Deposit Schemes for Senior Citizens) हैं। गिरती ब्याज दरों के बीच इसे मई 2020 में पेश किया गया था। SBI ने हाल ही में स्‍पेशल फ‍िक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम -SBI 'WECARE'- को सितंबर के अंत तक बढ़ा दिया है। एसबीआई ने अपनी वेबसाइट के अनुसार रिटेल टीडी सेगमेंट में सीनियर सिटीजंस के लिए स्‍पेशल एसबीआई वीकेयर डिपॉजि‍ट (Special SBI Wecare Deposit) शुरू किया गया है, जिसमें सीनियर सिटीजंस को उनके रिटेल टीडी पर '5 साल और उससे अधिक' की अवध‍ि के लिए 30 बीपीएस (मौजूदा 50 बीपीएस से अधिक) का अतिरिक्त प्रीमियम भुगतान किया जाएगा। "एसबीआई वीकेयर" डिपॉजिट स्‍कीम 30 सितंबर 2022 तक बढ़ा दी गई है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI की विशेष FD योजना

सीनियर सिटीजंस के लिए एसबीआई की स्‍पेशल एफडी स्‍कीम-वी केयर-सीनियर सिटीजंस को 5 साल और उससे अधिक की अवधि के लिए उनकी एफडी पर अतिरिक्त 30 बीपीएस ब्याज दर प्रदान करती है। फिलहाल एसबीआई आम जनता के लिए पांच साल की एफडी पर 5.5 फीसदी की ब्याज दर देता है। अगर कोई सीनियर सिटीजन स्पेशल FD स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो FD पर लागू ब्याज दर 6.30 फीसदी होगी। SBI ने 15 फरवरी, 2022 से फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में वृद्धि की है।

सीनियर सिटीजंस के लिए एचडीएफसी बैंक की स्‍पेशल एफडी स्‍कीम

सीनियर सिटीजंस के लिए एचडीएफसी बैंक की स्‍पेशल एफडी स्‍कीम, जिसे एचडीएफसी सीनियर सिटीजन केयर बैंक के रूप में जाना जाता है, इन डिपॉजिट्स  पर 75 बीपीएस अधिक ब्याज दर प्रदान करती है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार 18 मई'20 से 31 मार्च'22 तक शुरू होने वाले विशेष जमा प्रस्ताव के दौरान जो 5 (पांच) साल एक दिन से 10 साल के कार्यकाल के लिए 5 करोड़ से कम की फ‍िक्‍स्‍ड डिपॉजिट बुक करना चाहते हैं उन सीनियर सिटीजंस को 0.25 फीसदी का अतिरिक्त प्रीमियम (0.50% के मौजूदा प्रीमियम से अधिक) दिया जाएगा। अगर कोई सीनियर सिटीजन एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है, तो एफडी पर लागू ब्याज दर 6.35 फीसदी होगी। एचडीएफसी बैंक ने हाल ही में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में वृद्धि की संशोधित एफडी ब्याज दरें 14 फरवरी से लागू हैं।

सीनियर सिटीजंस के लिए आईसीआईसीआई बैंक की स्‍पेशल एफडी स्‍कीम

आईसीआईसीआई बैंक के अनुसार सीनियर सिटीजंस के लिए आईसीआईसीआई बैंक की स्‍पेशल एफडी स्‍कीम 6.35 फीसदी प्रति वर्ष की उच्च ब्याज दर पर पेश की जाती है। लागू अवधि 8 अप्रैल 2022 तक है, ये ब्याज दरें 20 जनवरी 2022 से प्रभावी हैं।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!