Star Air: अब 60 मिनट में पहुंच जाएंगे Rann of Kutch, शुरू हो गया है भुज और अहमदाबाद के बीच विमान सेवा

स्टार एयर ने 3 जून से भुज और अहमदाबाद के बीच विमान सेवा शुरू की है। स्टार एयर ने भारत में रिजनल कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए यह पहल किया है।

बेंगलुरुः स्टार एयर ने भुज और अहमदाबाद के बीच आज 3 जून 2022 से विमान सेवा शुरू की है। भारत में रीजनल कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए संजय घोड़ावत समूह की विमानन शाखा स्टार एयर ने यह पहल किया है। उड़ान योजना के तहत एयरलाइंस 17वें डेस्टिनेशन में कनेक्टिविटी के लिए तैयार है। रियल इंडिया कनेक्टिंग के नजरिये से स्टार एयर ने यह सेवा शुरू की है। स्टार एयर के एक अधिकारी के मुताबिक स्टार एयर भुज को संस्कृति और रंग के एक बहुआयामी शहर के रूप में देखता है। भुज की अद्भुत हस्तशिल्प, विशाल महलों और कच्छ के व्हाइट डेजर्ट (Rann of Kutch) अपनेआप में बेहद खास हैं। कच्छ रण उत्सव के लिए भी प्रसिद्ध है। फ्लाइट के समर शिड्यूल में इस डेस्टिनेशन को शिड्यूल कर दिया गया है।

भुज से कनेक्ट हुआ पूरा देश
बता दें कि स्टार एयर भुज, अहमदाबाद और बेलगावी के बीच सीधी और कनेक्टिंग उड़ानों के लिए अपने एम्ब्रेयर 145 जेट का संचालन करेगा। स्टार एयर के एमडी श्रेनिक घोड़ावत ने कहा कि भुज अपनी बुनाई, कढ़ाई, ब्लॉक के लिए प्रसिद्ध छपाई, टाई और डाई आइटम के लिए प्रसिद्ध है। भुज एक आदर्श कपड़ा पर्यटन स्थल भी है, जो दुनिया भर से लाखों लोगों को आकर्षित करता है। हमारे नए गंतव्य के लिए उड़ानें न केवल पर्यटन को मजबूत करेंगी बल्कि आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी। नए रूट पर विमान सेवा गुजरात टूरिज्म के लिए बेहतर रहेगा। यहां से ना सिर्फ राज्य की कनेक्टिविटी शुरू हो रही है, बल्कि पूरे देश और दुनिया की कनेक्टिविटी शुरू हो रही है। दुनिया के किसी भी कोने से लोग भुज आ सकेंगे। पहले विमान सेवा नहीं होने के कारण पर्यटकों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमारी कोशिश होगी कि हम अन्य जगहों पर रीजनल कनेक्टिविटी को बेहतर करें। 

Latest Videos

पर्यटकों का बचेगा वक्त
स्टार एयर ने सप्ताह में पांच बार भुज, अहमदाबाद और बेलगावी के बीच विमान सेवा शुरू किया है। सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को भुज के लिए फ्लाइट मिलेंगी। उड़ान स्कीम के तहत इस फ्लाइट की कीमतें भी कम रखी जाएंगी। अहमदाबाद और भुज के बीच यह ऐतिहासिक उड़ान सेवा लोगों का काफी वक्त बचाएगा। पहले परिवहन के अन्य साधनों के माध्यम से इन शहरों के बीच 6 घंटे की दूरी थी। अब यह सिर्फ 60 मिनट में 297 किमी की दूरी तय करेगी। वर्तमान में स्टार एयर 17 भारतीय गंतव्यों के लिए निर्धारित उड़ान सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें अहमदाबाद, अजमेर (किशनगढ़), बेंगलुरु, बेलागवी, दिल्ली (हिंडन), हुबली, इंदौर, जोधपुर, कालाबुरागी, मुंबई, नासिक, सूरत, तिरुपति, जामनगर, हैदराबाद, नागपुर और भुज शामिल है।

यह भी पढ़ें- इंदौर एयरपोर्ट पर Vistara के अनट्रेंड पायलट ने लैंड किया विमान, DGCA ने लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna