वॉल स्ट्रीट में ट्रेडिंग शुरू होते ही में 7% गिरा स्टॉक मार्केट, सुबह भारतीय बाजार पर भी दिखेगा असर

 न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में बाजार खुलते ही सीधे 7% की गिरावट देखी गई, जिसके कारण एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। वॉल स्ट्रीट में लगभग 15 मिनट तक ट्रेडिंग रुकी रही। 

नई दिल्ली. न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में बाजार खुलते ही सीधे 7% की गिरावट देखी गई, जिसके कारण एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। वॉल स्ट्रीट में लगभग 15 मिनट तक ट्रेडिंग रुकी रही। बाजार खुलने के साथ ही इसमें 1943 प्वाइंट की गिरावट देखी गई। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिकी शेयर मार्केट में गिरावट का असर भारत में भी देखने को मिलेगा। इससे पहले जब अमेरिकी मार्केट में 1464 अंकों की गिरावट आई थी, तब भारतीय बाजार भी 2919 अंक गिरा था। डाउन जोंस में इस भारी गिरावट को रोकने के लिए सर्किट ब्रेकर लगाया गया, जिसकी वजह से सप्ताह में दूसरी बार ट्रेडिंग रोकी गई। 

2020 में 19.60% तक गिर चुका है सेंसेक्स 
1 जनवरी 2020 को 41306 अंकों में खुलने वाला सेंसेक्स 12 मार्च को 32,778 अंकों पर बंद हुआ। इस हिसाब से भारतीय बाजार में अब तक 19.60% की गिरावट हो चुकी है। शुक्रवार को भी अमेरिकी बाजार के असर से सेंसेक्स में गिरावट आना तय है ऐसे में भारतीय मार्केट बीयर मार्केट बन जाएगा। यह ऐसी स्थिति होती है, जब इस्वेस्टमेंट की वैल्यू 20% से ज्यादा नीचे गिर जाती है। 

Latest Videos

बाजार में गिरावट के कारण 
दुनियाभर में लगातार तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस सभी देशों की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहा है। कोरोना के चलते अधिकतर देशों ने विदेशी नागरिकों के आने जाने पर बैन लगा दिया है या इसमें काफी कमी कर दी है, जिसके कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है। इस वायरस का असर सबसे ज्यादा चीन में है और चीन की अर्थव्यवस्था दुनिया की अर्थव्यवस्था पर अच्छा खासा प्रभाव डालती है, जिसके कारण दुनियाभर के बाजार में गिरावट देखी जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम