Stock Market में देखने को मिली रिकवरी, निवेशकों को दस मिनट में 3.22 लाख करोड़ रुपए का फायदा

10 मिनट के कारोबार में सेंसेक्‍स (Sensex) 600 से ज्‍यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जिसकी वजह से निवेशकों को कुछ ही मिनटों में 3.22 लाख करोड़ रुपए की रिकवरी आ गई है। वहीं नि‍फ्टी 50 (Nifty 50) में करीब 218 अंकों का इजाफा देखने को मिल रहा है।

 

बिजनेस डेस्‍क। आज शेयर बाजार (Share Market) में अच्‍छी तेजी देखने को मिल रही है। 10 मिनट के कारोबार में सेंसेक्‍स (Sensex) 600 से ज्‍यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जिसकी वजह से निवेशकों को कुछ ही मिनटों में 3.22 लाख करोड़ रुपए की रिकवरी आ गई है। वहीं नि‍फ्टी 50 (Nifty 50) में करीब 218 अंकों का इजाफा देखने को मिल रहा है। निफ्टी बैंक और निफ्टी ऑटो में तेजी देखने को मिल रही है। आपको बता दें क‍ि एक दिन पहले बाजार में दो फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी और बाजार निवेशकों को 9 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा का नुकसान हो गया था।

सेंसेक्‍स में तेजी
पहले बात बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स की करें तो मौजूदा समय यानी 9 बजकर 33 मिनट परद 764 अंकों की तेजी के साथ 56586 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सेंसेक्‍स 56320 अंकों पर ओपन हुआ था। एक दिन पहले सेंसेक्‍स में करीब 1200 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी और 55822 अंकों पर बंद हुआ था। आपको बता दें क‍ि सोमवार को बाजार बंद होने के बाद सेंसेक्‍स चार महीनों के निचले स्‍तर पर था और ऑल टाइम हाई से 10.35 फीसदी नीचे गिर चुका था।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Cryptocurrency Price Today: 6 हफ्तों में 32 फीसदी सस्‍ता हुआ बिटकॉइन, जानिए आज के फ्रेश प्राइस

निफ्टी में भी अच्‍छी रिकवरी
दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 में भी अच्‍छी रिकवरी देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार निफ्टी 136 अंकों की तेजी के साथ 16750 अंकों पर कारोबार कर रही है। जबकि कारोबारी स्‍तर के दौरान निफ्टी 16773 बअंकों की ऊंचाई पर भी पहुंच गई थी। जबकि एक दिन पहले इसमें दो फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आ गई थी और ऑल टाइम हाई से 10.40 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price Today, 21 Dec 2021: ऑयल मार्केट पर ओमाइक्रोन का खतरा, भारत में फ्यूल प्राइस नहीं बदला

रिकवरी मोड में आए बाजार निवेशक  
वहीं बाजार निवेशकों को रिकवरी देखने को मिल रही है। निवेशकों की कमाई बीएसई मार्केट कैप से जुड़ी हुई होती है, ऐसे में निवेशकों को आज 10 मिनट में अच्‍छी रिकवरी देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार आज बीएसई का मार्केट कैप 9 बजकर 25 मि‍नट पर 2,55,80,195.43 करोड़ रुपए पर था, जो एक दिन पहले 9 लाख करोड़ रुपए ज्‍यादा की गिरावट के साथ 2,52,57,581.05 करोड़ रुपए चला गया था। इसका मतलब है कि 10 मिनट में निवेशकों को 3,22,614.38 करोड़ रुपए की रिकवरी हुई है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025