
बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार (Share Market) में बीते कुछ दिनों से काफी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से आम निवेशकों को मोटा फायदा हुआ है। आज गुरुवार को होली के दिन शेयर बाजार निवेशकों (Share Market Investors) को 3.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ है। वास्तव में फेड रिजर्व ने ब्याज दरों (Fed Reserve Policy Rates) में 0.25 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। जिसकी वजह से गलोबल शेयर बाजार (Global Share Market) में तेजी देखने को मिली है। जिसका डाॅमेस्टिक बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है। सेंसेक्स (Sensex) 1000 से ज्यादा अंकों की तेजी पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी (Nifty) में भी तेजी बनी हुर्इ है। आइए आपको भी बताते हैं कि शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं।
शेयर बाजार में तेजी
आज शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 57827 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। जबकि नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 292 अंकों की तेजी के साथ 17267 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सेंसेक्स 58 हजार अंकों के लेवल को पार कर सकता है। जबकि निफ्टी 17800 अंकों के लेवल को पार करता हुआ दिखार्इ दे सकता है।
यह भी पढ़ेंः- सोने की कीमत में इजाफा, फिर भी एक हफ्ते में हुआ 4000 रुपए सस्ता, जानिए फ्रेश प्राइस
बैंकिंग सेक्टर में तेजी
आज बैंकिंग सेक्टर में अच्छी तेजी देखनेे को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार एचडीएफसी 4.53 फीसदी की तेजी है। जबकि एचडीएफएसी बैंक में 2.47 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल रहा है। कोटक बैंक में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। बजाज फरइनेंस और एक्सिस बैंक में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी का माहौल बना हुआ है। वहीं विप्रो और एलटी में करीब दो फीसदी का रिटर्न देखने को मिल रहा है। रिलायंस के शेयरों में 1.41 फीसदी की तेजी का माहौल बना हुआ है। जबकि एचसीएल टेक सपाट स्तर पर कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने पॉलिसी दरों में किया इजाफा, बिटकॉइन और इथेरियम में उछाल
निवेशकों को कितना हुआ फायदा
होली के दिन शेयर बाजार निवेशकों को बड़ा फायदा हुआ है। वास्तव में निवेशकों का फायदा आैर नुकसान बीएसर्इ के मार्केट कैप से जुुड़ा हुआ है। बुधवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ था तो बीएसर्इ का मार्केट कैप 2,56,23,508.46 करोड़ रुपए था, जो आज कारोबारी स्तर के दौरान बढ़कर 2,59,81,053.26 करोड़ रुपए हो गया। इसका मतलब है कि कुछ ही घंटों के कारोबार में बीएसर्इ का मार्केट कैप में 3,57,544.80 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला। यही निवेशकों का फायदा है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News