शेयर बाजार में लौटी रौनक, कुछ ही मिनट में निवेशकों को हुआ 4.35 करोड़ रुपए का फायदा

बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स (Sensex) करीब 750 अंकों की तेजी के साथ 58020 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सेंसेक्‍स 57795 अंकों पर ओपन हुआ था।

बिजनेस डेस्‍क। शेयर बाजार (Stock Market) में आज यानी 28 जनवरी को अच्‍छी रिकवरी देखने को मिली है। आज बाजार 750 से ज्‍यादा अंकों की तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से बाजार निवेशकों (Market Investors) को कुछ ही मिनटों में 4.35 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। इस रिकवरी को काफी अहम माना जा रहा है। क्‍योंकि  बीते कुछ दिनों में बाजार करीब 4000 अंकों तक टूटा है और बाजार निवेशकों को करीब 20 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बाजार में किस तरह के देखने को मिल रहे हैं।

शेयर बाजार में अच्‍छी तेजी
आज शेयर बाजार में अच्‍छी रिकवरी देखने को मिल रही है। बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स करीब 750 अंकों की तेजी के साथ 58020 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सेंसेक्‍स 57795 अंकों पर ओपन हुआ था। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 226 अंकों की तेजी के साथ 17346 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीते कुछ हफ्तों में निफ्टी में एक हजार अंकों की गिरावट आ चुकी है। एक दिन पहले भी निफ्टी में करीब 300 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी।

Latest Videos

कौन से शेयर करा रहे हैं कमाई
आज कमाई कराने वाले शेयरों की बात करें तो एनटीपीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 4 फीसदी का रिटर्न दे रहा है। जबकि विप्रो, इंफोसिस और टीसीएस के शेयरों में 2 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल रही है। बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया, पॉवरग्रिड और मारुति के शेयरों में गिरावट का माहौल बना हुआ है।

निवेशकों को कितना फायदा
वहीं निवेशकों के फायदे और नुकसान की बात करें तो निवेशकों बाजार खुलने के कुछ मिनटों में बड़ा फायदा हुआ है। एक दिन पहले जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई का मार्केट कैप 2,59,97,419.48 करोड़ रुपए था जो आज बढ़कर 2,64,33,177.46 करोड़ रुपए हो गया। इसका मतलब है निवेशकों 4,35,757.98 रुपए का फायदा हुआ है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ रह सकता है।

यह भी पढ़ें

Petrol Diesel Price Today, 28 Jan 2022: आठ साल के हाई पर क्रूड ऑयल, यहां नहीं बदले फ्यूल के दाम

Gold Silver Price, 28 Jan 2022: 400 रुपए सस्‍ता हुआ 22 कैरेट सोना, चांदी में 1000 रुपए की गिरावट

Elon Musk Net Worth : टेस्‍ला सीईओ मस्‍क के एक ही दिन में डूबे करीब दो लाख करोड़ रुपए, जानिए क्‍यों

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम