Sunny Leone के साथ हुआ 2 हजार रुपए का Online Fraud, Pan Card का इस्‍तेमाल कर निकाली रकम

Published : Feb 18, 2022, 01:55 PM IST
Sunny Leone के साथ हुआ 2 हजार रुपए का Online Fraud, Pan Card का इस्‍तेमाल कर निकाली रकम

सार

सनी लियोन (Sunny Leone) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट साझा करते हुए आरोप लगाया कि उनके पैन कार्ड (Pan Card) का इस्तेमाल कर फिनटेक प्लेटफॉर्म (Fintech Platform) से 2,000 रुपए का लोन लिया गया था।

बिजनेस डेस्‍क। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन (Sunny Leone)  ने गुरुवार (17 फरवरी) को सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट साझा करते हुए आरोप लगाया कि उनके पैन कार्ड (Pan Card) का इस्तेमाल कर फिनटेक प्लेटफॉर्म (Fintech Platform) से 2,000 रुपए का लोन लिया गया था। बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी ने अपने फॉलोअर्स को सूचना दी कि कि वह एक ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud)  का शिकार हो गई जिससे उसका सिबिल स्कोर भी प्रभावित हुआ।

ऑनलाइन फ्रॉड की दी थी जानकारी
सनी की ओर से डिलीट किए गए ट्वीट दावा किया कि कंपनी ने मदद के लिए 'कुछ नहीं' किया जब किसी ने उसके पैन कार्ड का इस्तेमाल 2,000 रुपए का लोन लेने के लिए किया। "यह अभी मेरे साथ हुआ है। किसी बेवकूफ ने 2000 रुपए का कर्ज लेने के लिए मेरे पैन का इस्तेमाल किया।'' उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट पोस्ट करते हुए संबंधित कंपनी को टैग किया।

यह‍ भी पढ़ें:- Cryptocurrency Price, 18 Feb, 2022: युक्रेन लीगल हुई क्रिप्‍टोकरेंसी, जानिए अपने फेवरेट क्र‍िप्‍टो के दाम

 

 

आज सुलझा मामला
आज मामले को पूरी तरह से सुलझा लिया गया है। अभिनेत्री ने अपने फैंस सोशल मीडिया पर सूचना दी कि फ्रॉड इश्‍यू को सुलझा लिया गया है। उन्होंने इस मुद्दे को जल्दी से ठीक करने के लिए कंपनी के लिए धन्यवाद संदेश शेयर किया। जिसमें कहा कि "धन्यवाद @IVLSecurities @ibhomeloans @CIBIL_Official इसे तेजी से ठीक करने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह फिर कभी नहीं होगा। मुझे पता है कि आप उन सभी अन्य लोगों का ध्यान रखेंगे।

यह‍ भी पढ़ें:-  IB Ministry की अधि‍कारियों को एडवाइजरी, तत्काल मोबाइल से डिलीट करें- वॉट्सएप, टेलीग्राम, SIRI और Alexa

 

 

पुराना ट्वीट किया डिलीट
40 वर्षीय अभिनेत्री ने एक ट्विटर यूजर के साथ बातचीत करते हुए कहा कि कंपनी द्वारा इस मुद्दे को सुलझाने में मदद करने के बाद उन्होंने अपनी शिकायत को हटा दिया। उसने ट्वीट किया, "जैसा कि अगले ट्वीट में बताया गया है, उन्होंने इस मुद्दे को सुलझाने में मदद की है इसलिए मैंने शिकायत को हटा दिया है।"

यह‍ भी पढ़ें:-  Gold Silver Price, 18 Feb 2022: सोना करीब एक हफ्ते में 1000 रुपए हुआ सस्‍ता, जानिए चांदी के दाम

इन फ‍िल्‍मों में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी को आखिरी बार वन माइक स्टैंड में देखा गया था, जिसका प्रीमियर एक प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर हुआ था। बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बाद, एक पहेली लीला की अभिनेत्री दक्षिण सिनेमा में अपनी शुरुआत करेगी। वह रंगीला, वीरमादेवी और शेरो जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर