आम्रपाली मामले पर SC ने सुनाया बड़ा फैसला, घर खरीदार को मिली खुशखबरी

Supreme Court के जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस उदय ललित की बेंच ने आम्रपाली के 8 अधूरे प्रोजेक्ट्स के निर्माण कार्य के मामले पर बड़ा फैसला सुनाया। बेंच ने NBCC को कहा है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा स्थित सभी प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने को कहा है। इन 8 प्रोजेक्ट्स पर करीब 8,361 रुपए खर्च होने हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 2, 2019 3:11 PM IST

नई दिल्ली. देश के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने आम्रपाली के 8 अधूरे प्रोजेक्ट्स के निर्माण कार्य के मामले पर बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि अधूरे काम को जल्द पूरा कराया जाए। निर्माण कार्य पूरे होने के बाद घर खरीदारों को घर सौंपा जाए।  नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (NBCC) को मामले पर फटकार लगाते हुए कहा कि इसमें ज्यादा वक्त नही लगना चाहिए। बता दें कि आम्रपाली मामले में कई घर खरीदारों के करोड़ों रुपए अटके हुए हैं। 

जल्द पूरे हो प्रोजेक्ट

Latest Videos

SC के जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस उदय ललित की बेंच ने आज इस मामले पर सुनवाई करते हुए घर खरीदारों के पक्ष में फैसले से बड़ी राहत दी है। बेंच ने NBCC को कहा है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा स्थित सभी प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने को कहा है। इनमें जोडियाक, सफायर फेज 1 और फेज 2, सिलिकॉन​ सिटी 1 और 2, प्रिंसली एस्टेट, सें​चुरियन पार्क लो राइज और O2 वैली प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। बता दें कि इन 8 प्रोजेक्ट्स पर करीब 8,361 रुपए खर्च होने हैं। 

 

पिछले माह ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा​ नियुक्त रिसिवर ने NBCC से कहा था कि वह इन रुके हुए प्रोजेक्ट्स को पूरा करें। SC ने 1 साल में NBCC को आम्रपाली के अटके हुए कुल 16 प्रोजेक्ट्स को दो चरणों में पूरा करने के लिए कहा है। बता दें कि प्रोजेक्ट्स को जल्द ही रिसीवर को सौंप दिया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम