सुरेश किशिनचंद खातनहर ने संभाला आईडीबीआई बैंक के उप प्रबंध निदेशक का पदभार

Published : Jan 15, 2020, 03:44 PM IST
सुरेश किशिनचंद खातनहर ने संभाला आईडीबीआई बैंक के उप प्रबंध निदेशक का पदभार

सार

सुरेश किशिनचंद खातनहर ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के नियंत्रण वाले आईडीबीआई बैंक के उप प्रबंध निदेशक का पद संभाल लिया है  

नई दिल्ली: सुरेश किशिनचंद खातनहर ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के नियंत्रण वाले आईडीबीआई बैंक के उप प्रबंध निदेशक का पद संभाल लिया है।

आईडीबीआई बैंक ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा, ''बैंक के निदेशक मंडल की 15 जनवरी को हुई बैठक में सुरेश किशिनचंद खातनहर की उप प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी गई।'' रिजर्व बैंक की अनुमति से उन्हें तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है।

खातनहर ने बुधवार को पद संभाल लिया। इससे पहले वह आईडीबीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक थे और मिड कारपोरेट ग्रुप और व्यापार वित्त विभाग का काम देख रहे थे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग
सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!