टाटा और टेस्ला के बीच नहीं होगी पार्टनरशिप, एक ट्वीट को लेकर शुरू हुई थी दोनों कंपनियों की साझेदारी की चर्चा

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) के साथ पार्टनरशिप की चर्चा के सिरे से खारिज कर दिया है। बता दें कि टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Tata Motors Electric Mobility) के एक ट्वीट के बाद यह चर्चा जोर पकड़ चुकी थी कि दोनों कंपनियों में साझेदारी हो सकती है।

बिजनेस डेस्क। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) के साथ पार्टनरशिप की चर्चा के सिरे से खारिज कर दिया है। बता दें कि टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Tata Motors Electric Mobility) के एक ट्वीट के बाद यह चर्चा जोर पकड़ चुकी थी कि दोनों कंपनियों में साझेदारी हो सकती है। दरअसल, टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडियरी टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने एक ट्वीट किया था, जिसमें एक हिंदी फिल्म के पॉपुलर गाने 'तेरे मेरे प्यार के चर्चे...' की लाइनें लिखी गई थीं। इसी के बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि टाटा मोटर्स और टेस्ला के बीच साझेदारी हो सकती है। बता दें कि टेस्ला भारत में अपनी कारों का प्रोडक्शन शुरू करने के लिए 5 राज्यों की सरकारों से बातचीत चला रही है। हालांकि, बाद में यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया। इसके बाद टाटा मोटर्स ने एक अलग पोस्ट में लिखा कि उसने अपने स्ट्रैटेजिक पार्टनर को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। 

टेस्ला शुरू करने जा रही है भारत में यूनिट
बता दें कि इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने वाली अमेरिका की मशहूर कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारत में अपनी यूनिट लगाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। टेस्ला ने इसी हफ्ते बेंगलुरु में टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्टर्ड कराया है। इस बात की पूरी संभावना है कि टेस्ला को भारत में अपना कारोबार बढ़ाने के लिए स्थानीय पार्टनर की जरूरत हो सकती है।

Latest Videos

31.41 फीसदी उछले टाटा मोटर्स के शेयर
टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी का ट्वीट आने के बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि टेस्ला टाटा मोटर्स को पार्टनर बना सकती है। इस बीच, पिछले सप्ताह टाटा मोटर्स के शेयर में 31.45 फीसदी का उछाल आ गया। शुक्रवार 8 जनवरी को बीएसई (BSE) पर टाटा मोटर्स का शेयर 198.10 रुपए पर बंद हुआ, वहीं 15 जनवरी को यह 260.40 रुपए पर बंद हुआ।

सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनी है टेस्ला
टेस्ला सिर्फ 17 साल पुरानी कंपनी है, लेकिन इसका वैल्यूएशन सबसे ज्यादा है। टेस्ला की स्थापना 1 जुलाई 2003 को हुई थी। इस कंपनी का मार्केट कैपिटाइलेजशन 783.12 अरब डॉलर है। एलन मस्क अक्टूबर 2008 से इस कंपनी के सीईओ हैं। बता दें कि एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। इन्होंने अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, एलन मस्क की कुल संपत्ति 197 अरब डॉलर है।

ऑटोमोबाइल में 100 फीसदी FDI
भारत सरकार के नियमों के मुताबिक, टेस्ला को भारत में अपना कारोबार शुरू करने के लिए किसी पार्टनर की जरूरत नहीं है। सरकार ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में ऑटोमैटिक रूट से 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की इजाजत दे रखी है। इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन (India Brand Equity Foundation) के मुताबिक, भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट साल 2025 तक बढ़ कर 50,000 करोड़ रुपए का हो जा सकता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास