जॉइंट वेंचर से मार्कोपोलो हुई बाहर, TATA Motors ने 100 करोड़ में खरीदी उसकी हिस्सेदारी

टाटा मोटर्स (TATA Motors) ने कहा है कि उसने और मार्कोपोलो एस.ए (Marcocpolo S.A.) ने शेयर खरीददारी समझौता किया है, जिसके तहत कंपनी संयुक्त उद्यम टाटा मार्कोपोलो मोटर्स लिमिटेड (TMML) में 49 फीसदी शेयर को खरीदेगी। यह सौदा 100 करोड़ रुपए में होगा।

Asianet News Hindi | Published : Dec 17, 2020 8:51 AM IST

बिजनेस डेस्क। टाटा मोटर्स (TATA Motors) ने कहा है कि उसने और मार्कोपोलो एस.ए (Marcocpolo S.A.) ने शेयर खरीददारी समझौता किया है, जिसके तहत कंपनी संयुक्त उद्यम टाटा मार्कोपोलो मोटर्स लिमिटेड (TMML) में 49 फीसदी शेयर को खरीदेगी। यह सौदा 100 करोड़ रुपए में होगा। टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को भेजी गई नियामकीय सूचना में कहा है कि भारत में सफल उद्यम चलाने के बाद और नई व्यवसायिक रणनीति को देखते हुए मार्कोपोलो एस.ए. ने संयुक्त उद्यम कंपनी से निकलने का फैसला किया है। टाटा ने कहा कि संयुक्त भागीदार ने अपने 49 फीसदी हिस्सेदारी को कंपनी को बेचने की पेशकश की है। बता दें कि टाटा मार्कोपोलो मोटर्स लिमिटेड (TMML) बड़े बस और कोच बनाने वाली दुनिया की बड़ी कंपनियों में से एक है।

नकद भुगतान करेगी टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स ने कहा है कि उसके और मार्कोपोलो एस.ए. के बीच शेयर खरीददारी का समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत कंपनी TMML संयुक्त उद्यम में बाकी 49 फीसदी शेयर को खरीदेगी। यह सौदा 99.96 करोड़ रुपए के नकद भुगतान में होगा। टाटा मोटर्स ने कहा कि उसने संयुक्त उद्यम भागीदार से उसकी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है। 

Latest Videos

कब बना था यह जॉइंट वेंचर
टाटा मार्कोपोलो मोटर्स लिमिटेड संयुक्त उद्यम (TMML) 2006 में बनाया गया था। इसमें टाटा मोटर्स की 51 प्रतिशत और मार्कोपोलो एस.ए. की 49 फीसदी हिस्सेदारी है। यह दुनियाभर में बस और बड़े कोच बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Israel Hamas war :हमास अटैक की बरसी, इजरायल ने जारी किए कई रुला देने वाले फोटो-वीडियो
क्रिकेट की पिच पर CM योगी का करारा शॉट्स-देखें VIDEO । CM Yogi Play Cricket
Hezbollah Israel: Hamas Attack Anniversary पर Ali Khamenei ने छिड़का इजराइल के ज़ख्मों पर नमक
Iran-Israel War: ईरान का टॉप मिलिट्री कमांडर लापता! क्या इजरायल ने इस्माइल कानी को भी कर दिया ढेर?
क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई #Shorts