Tax dept ने दिलाया याद, 'वेट न करें, आज ही फाइल करें' अपना ITR

सभी टैक्‍सपेयर्स (Taxpayers) अभी तक असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए अपना आयकर रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल नहीं किया है, उनसे अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द अपना रिटर्न दाखिल करें। आयकर विभाग (Income Tax Department) टैक्‍सपेयर्स से 31 दिसंबर की समय सीमा से पहले आईटीआर दाखिल करने का आग्रह करता है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2021 9:57 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। इनकम रिटर्न (ITR) दाखिल करने की लास्‍ट डेट वो तारीख है जब तक बिना किसी लेट फीस के रिटर्न दाखिल किया जा सकता है। कोविड -19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के कारण करदाताओं (Taxpayers) को हो रही कठिनाइयों के बीच, सरकार ने आईटीआर की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी थी। डिपार्टमेंट (Income Tax Department) टैक्‍सपेयर्स को को ईमेल, एसएमएस और मीडिया अभियानों के माध्यम से अंतिम मिनट तक इंतजार न करने और बिना किसी देरी के इनकम रिटर्न दाखिल करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कैंपेन चला रहा है।  

 

Latest Videos

 

इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट किया ट्वीट
इनकम टैक्स इंडिया ने ट्वीट करते हुए कहा, प्रिय टैक्‍सपेयर्स! बस एक विनम्र गुजारिश कि असेसमेंट ईसी 2021-22 के लिए इनकम टैक्‍स रिटर्न दाखिल करने की नियत तारीख 31 दिसंबर 2021 है। प्रतीक्षा न करें, आज ही फ़ाइल करें! सभी करदाताओं, जिन्होंने अभी तक निर्धारण वर्ष 2021-22 के लिए अपना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है, से अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द अपना रिटर्न दाखिल करें।

 

 

17 दिसंबर तक के यह हैं आंकड़ें
वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अब तक 3.7 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए गए हैं। आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की विस्तारित नियत तारीख 31 दिसंबर, 2021 है। वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि 17.12.2021 तक कुल 3,71,74,810 ITR दाखिल किए गए हैं, जिसमें 6,91,338 ITR दर्ज किए गए हैं। इसमें से 17 दिसंबर, 2021 को ITR1 (2.12 करोड़), ITR2 (31.04 लाख), ITR3 (35.45 लाख), ITR4 (87.66 लाख), ITR5 (3.38 लाख), ITR6 (1.45 लाख) और ITR7 (0.25 लाख) हैं।

यह भी पढ़ें:- एक फ‍िर बढ़ाई जा सकती है ITR File करने की लास्‍ट डेट, जानिए कारण

वैसे बढ़ सकती हैं यह लास्‍ट डेट
जानकारों की मानें तो इस डेट को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। इसका कारण है कि अभी तक नए आईटीआर पोर्टल की दिक्‍कतें कम नहीं हुई है। वहीं दूसरी ओर पिछले ससेसमेंट ईसर में 5 करोड़ से ज्‍यादा टैक्‍सपेयर्स ने आईटीआर फाइनल किया था। अभी तक वहां तक पहुंचने के लिए थोड़ समय लगेगा। वहीं ऑफलाइन में डर यह है कि देश में ओमाइक्रोन वैरिएंट तेजी के साथ फैल रहा है। जिसकी वजह से एक बार फ‍िर रात्‍यों ममें लॉकडाउन करने की संभावना है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आईटीआर फाइल करने की डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts