TCS का मुनाफा 10.8% बढ़कर 8131 करोड़ रुपए पहुंचा

आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का जून तिमाही में साल दर साल के आधार पर मुनाफा 10 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी का मुनाफा इस बार 8,131 करोड़ रुपए रहा है। 

नई दिल्ली. आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का जून तिमाही में साल दर साल के आधार पर मुनाफा 10 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी का मुनाफा इस बार 8,131 करोड़ रुपए रहा है। पिछले साल कंपनी का मुनाफा 7,340 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। मंगलवार को कंपनी ने यह जानकारी दी।

कंपनी की आय साल दर साल के आधार पर 11.4 फीसदी बढ़कर 38,172 रुपए रही है। कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन में 24.2 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है। जबकि मार्च में ये आंकड़ा 25.1 फिसदी रहा था। जून तिमाही में 21.3 फीसदी रहा था। कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर पांच रुपये का अंतरिम लाभ का अंश देने की घोषणा की है। 

Latest Videos

क्या है कहते हैं कंपनी के सीईओ 

कंपनी के सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथन ने कहा है, ' नए फाइनेंशियल ईयर की हमने शुरूआत की है। हम देख रहे हैं कि ग्राहक अपने ग्रोथ और ट्रांसफॉर्मेशन इनिशिएटिव पर लगातार खर्च कर रहे हैं। जो इस तिमाही में हमारे ऑर्डर बुक और डील के रूप में नजर आ रहा है।' 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts