कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता के लिए टेक महिंद्रा ने बदला अपना लोगो

आईटी सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी टेक महिंद्रा ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अपने ब्रांड लोगो में अस्थायी रूप से बदलाव किया है

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2020 12:36 PM IST

नई दिल्ली: आईटी सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी टेक महिंद्रा ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अपने ब्रांड लोगो में अस्थायी रूप से बदलाव किया है।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि टेक महिंद्रा के लोगो में ‘ई’ को अगले कुछ हफ्तों के लिए एक घरनुमा बॉक्स के अंदर रखा है, जो दिखाता है कि कंपनी के 1.3 लाख से अधिक सहयोगियों ने संकट का कैसे सामना किया है।

टेक महिंद्रा के एमडी और सीईओ सी पी गुरनानी ने कहा कि कंपनी वैश्विक ग्राहकों के लिए सेवाएं जारी रखने के साथ ही अपने सहयोगियों, भागीदारों और ग्राहकों की पर जोर दे रही है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!