सोने के दाम में देखने को मिली चार महीनों की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट, जानिए कितने हुए दाम

मुंबई में, 24 कैरेट में 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Price Today) आज 51,600 रुपए है, जो पिछले दिन के 51,770 रुपए से 170 रुपए कम है। 24 कैरेट में एक 100 ग्राम सोना पिछले दिन के 5,17,700 रुपए से 1,700 रुपए कम होकर 5,16,000 रुपए हो गया।

बिजनेस डेस्क। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों (Gold Price in International Market) में सबसे बड़ी गिरावट को देखते हुए शनिवार को भारतीय सोना सस्ता हो गया। इस बीच, चांदी की कीमत (Silver Price) भी गिरावट देखने को मिली। मुंबई में, 24 कैरेट में 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Price Today) आज 51,600 रुपए है, जो पिछले दिन के 51,770 रुपए से 170 रुपए कम है। 24 कैरेट में एक 100 ग्राम सोना पिछले दिन के 5,17,700 रुपए से 1,700 रुपए कम होकर 5,16,000 रुपए हो गया।

चांदी के दाम भी फिसले
इसी तरह, 22 कैरेट में 10 ग्राम सोना पिछले दिन के 47,450 रुपए से 150 रुपए गिरकर 47,300 रुपए पर आ गया। साथ ही इसी कैरेट में 100 ग्राम सोने की कीमत पिछले दिन के 4,74,500 रुपए से 1,500 रुपए घटकर 4,73,000 रुपए रह गई। इसके अलावा, एक किलोग्राम चांदी आज 68,000 रुपए पर उपलब्ध है, जो पिछले दिन के 69,000 रुपए के मुकाबले 1,000 रुपए कम है। एक 10 ग्राम और 100 ग्राम चांदी 680 रुपए और 6,800 रुपए पर उपलब्ध है।

Latest Videos

वायदा बाजार में सोना और चांदी
शुक्रवार को एमसीएक्स पर 05 अप्रैल 2022 की मैच्योरिटी वाला सोना वायदा पिछले दिन के भाव के मुकाबले 172 रुपए की गिरावट के साथ 10 ग्राम में 51475 रुपए पर था। इस बीच, 29 अप्रैल, 2022 की परिपक्वता वाली चांदी का वायदा पिछले दिन के भाव की तुलना में 539 रुपए की गिरावट के साथ 68,080 रुपए पर आ गया।

सोने के दाम में चार महीनों की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट
अमेरिकी ब्याज दरों में बढ़ोतरी से राहत लेते हुए रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम या शांति वार्ता की उम्मीद बढ़ने से हेवन मेटल की मांग प्रभावित होने के बाद कल हाजिर सोना लगभग चार महीनों में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट की ओर बढ़ गया। साथ ही डॉलर के मजबूत होने से भी धारणा प्रभावित हुई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अपने बेंचमार्क ब्याज दर में 25 आधार अंकों की वृद्धि की और अगले साल उधार लागत को प्रतिबंधात्मक स्तर पर धकेलने की अपनी योजना की घोषणा की। यह तीन वर्षों में फेड की पहली दर वृद्धि है। विशेष रूप से, फेड ने भू-राजनीतिक तनाव और महामारी के बीच आर्थिक स्थिति के आधार पर आगे छह और दरों में बढ़ोतरी देखी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल