मोबाइल फोन में आग लगने से बचाना है तो आदत बनाएं ये 5 तरीके, रात में जरा सी भूल से होती है दिक्कत

मोबाइल फोन में आग लगने की घटनाओं में आए दिन बढ़ी हैं। हाल में Redmi Note 7 Pro में लगी आग से मामला फिर गर्म हो गया है। फोन में आग लगने की वजह से यूजर को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इससे कैसे बचें इस पर बात करने की ज्यादा आवश्यकता है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2019 11:12 AM IST

नई दिल्ली. मोबाइल फोन में आग लग जाने की घटना हर रोज सामने आ रही है, जिसमें यूजर की मौत हो जाती है या तो गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। पिछले दिनों चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी का Redmi 7s में आग लगने की घटना को ज्यादा वक्त नहीं गुजरा था कि  Redmi Note 7 Pro में आग लगने मामला सामने आया है। 

क्या है मामला

एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के एक कस्टमर ने Redmi Note 7 Pro को तीन महीने पहले खरीदा था। पिछले 27 नवंबर को फोन में आग लग गई, जिसके बाद ग्राहक ने कंपनी के खिलाफ परिपोर्ट दर्ज करा दी है।  दरअसल यूजर ने रात में सोने के पहले फोन पर कुछ वीडियो देख रहा था फिर सोते वक्त फोन को बंद करना भूल गया औऱ रजाई के ऊपर ही छोड़ दिया। कुछ देर बाद जब जलने की शंका हुई तो देखा कि यूजर का स्मार्टफोन में आग लग चुकि थी। हालांकि इस दौरान ग्राहक को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन मोबाइले फोन पूरी तरह नष्ट हो गया। 

कैसे बचें

चीन में हुए इस मामले के बाद से मोबाइल यूजर को डरने की बजाय सीख लेने की आवश्यकता है। आग लगने से कैसे बचा जाए आईए जानते हैं....

1. सोने के दौरान अक्सर यूजर अपने फोन को तकिए के नीचे रख कर सो जाते है। इस आदत को सुधारने की आवश्यकता है। क्योंकि इससे फोन गर्म होता है और तकिए के दबाव से फोन को नुकसान भी होता है। 

2. यूजर को अपने फोन को हमेशा डायरेक्ट सॉकेट में लगाकर चार्ज करने की आदत डालें। अतिआवश्यक होने पर ही पावर स्ट्रिप एक्सटेंशन बोर्ड से चार्ज करें। 

3. स्मार्टफोन की सर्विसिंग के लिए कंपनी के ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर के पास ही जाना चाहिए। इससे यूजर के फोन का ऑरिजिनल पार्ट्स में चोरी या बदलाव का खतरा नहीं रहेगा। 

4. अक्सर मोबाइल फोन हम सोते वक्त यूज करते हैं और जब नींद आने लगती है तो चार्जिंग में लगा कर सो जाते हैं। यह आदत फोन के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। इस आदत के कारण यूजर का फोन और फोन की बैटरी दोनों खराब हो सकते हैं।

5. फोन को हमेशा ज्वलनशील हदार्थों से दूर रखना आवश्यक होता है।  फोन को चार्जिंग में लगाकर कभी भी बेड पर नहीं रखना चाहिए। दरअसल फोन को बेड पर रखने के दौरान जब मोबाइल चार्ज होता रहता है तो उसमें से हीच नहीं निकल पाती है। इससे फोन तेजी से गर्म होता है और फोन में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है।  
 

Share this article
click me!