ये पांच बैंक Saving Account पर करा रहे हैं 7 फीसदी तक की कमाई

जानकार कहते हैं कि किसी को भी ऐसे बैंक का सेलेक्‍शन करना चाहिए जिसका लांगटर्म ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर हो, अच्छे सर्विस स्‍टैंडर्ड (Services Standard) हो, ब्रांच का एक वाइड नेटवर्क भी होना जरूरी है। शहरों में एटीएम सेवाएं (ATM Services) हों।

 

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2021 11:31 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। अनिश्चिता के समय में अपनी सरप्‍लस इनकम(Surplus Income)  का एक हिस्‍सा इमरजेंसी फंड (Emergency Fund) के रूप में जरू जमा करके रखना चाहिए। ताकि कभी भी बुरे समय में आपको रुपयों की कमी ना हो। वैसे बैंकों में जमा पर मिलने वाला ब्‍याज काफी कम है। उसके बाद भी कई बैंक ऐसे हैं जो आपको सेविंग अकाउंट (Saving Account) अच्‍छा खासा रिटर्न दे रहे हैं। वास्‍तव में स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) नए रिटेल कस्‍टमर्स को अपनी ओर खींचने के लिए प्रमुख प्राइवेट और सरकारी बैंकों से ज्‍यादा सेविंग अकाउंट पर ब्‍याज दर (Saving Account Interest Rate) ऑफर कर रहे हैं।

जानकार कहते हैं कि किसी को भी ऐसे बैंक का सेलेक्‍शन करना चाहिए जिसका लांगटर्म ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर हो, अच्छे सर्विस स्‍टैंडर्ड (Services Standard) हो, ब्रांच का एक वाइड नेटवर्क भी होना जरूरी है। शहरों में एटीएम सेवाएं (ATM Services) हों। इन सब के बाद आपको सेविंग अकाउंट पर ज्‍यादा ब्‍याज भी दे रहा है तो आपके लिए एक बोनस होगा। आज हम आपको ऐसे पांच बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 7 सेविंग अकाउंट पर 7 फीसदी का सालाना रिटर्न  दे रहे हैं।

Latest Videos

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक बाकी बैंकों के मुकाबले सबसे ज्‍यादा सेविंग अकाउंट पर ब्‍याज दर प्रोवाइड कर रहा है। बैंक से मिली जानकारी के अनुसार एयू सेविंग अकाउंट्स पर 7 फीसदी तक की ब्याज दर दे रहा है। लेकिन इसमें भी एक शर्त हैं। यहां आपको हर महीने औसत राश‍ि के रूप में अपने अकाउंट में 2000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक रखने होंगे।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
एयू की तरह उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक भी सेविंग अकाउंट पर सबसे ज्‍यादा रिटर्न प्रदान कर रहा है। बैंक वेबसाइट के अनुसार उज्जीवन बैंक भी सेविंग अकाउंट पर 7 फीसदी तक सालाना रिटर्न दे रहा है। यहां पर भी मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की शर्त रखी गई हैं। वो यह है कि यहां पर आपको हर महीने औसतन अपने अकाउंट में 5 हजार रुपए रखने ही होंगे।

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक तीसरा ऐसा बैंक है जो सेविंग अकाउंट पर सबसे ज्‍यादा कमाई कराने के मामले में संयुक्‍त रूप से पहले नंबर पर है । बैंक वेबसाइट के अनुसार इस बैंक ममें सेविंग अकाउंट पर निवेशक को 7 फीसदी का सालाना रिटर्न मिल रहा है। इस अकाउंट में औसत मासिक शेष राशि की आवश्यकता 2,500 रुपए से 10,000 रुपए है।

यह भी पढ़ें:- आज से शुरू हुई दो दिन की बैंक हड़ताल, बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होने की संभावना, जानि‍ए दस प्रमुख बातें

डीसीबी बैंक
ऊपर दिए गए तीन बैंकों के बाद डीसीबी बैंक अपने सेविंग अकाउंट पर थोड़ा ब्‍याज दे रहा है, लेकिन इतना कम भी नहीं कि उसे कंसीडर ही ना किया जाए। डीसीबी बैंक की वेबसाइट के अनुसार सेविंग अकाउंट पर 6.5 फीसदी तक की ब्याज दर प्रदान कर रहा है। निजी बैंकों में, यह बैंक सर्वोत्तम ब्याज दरों की पेशकश करता है। न्यूनतम बैलेंस की आवश्यकता 2,500 रुपए से 5,000 रुपए है।

यह भी पढ़ें:- SBI ने FD के साथ Lending Rate में किया इजाफा, जानिए आम लोगों की जेब पर क्‍या पड़ेगा असर

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
डीसीबी से थोड़ा ही कम ब्‍याज सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहा है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक वेबसाइट के अनुसार सेविंग अकाउंट पर 6.25 फीसदी तक का रिटर्न मिल रहा है। इस बैंक की सबसे बड़ी शर्त यही है कि यहां पर औसत मासिक शेष राशि की आवश्यकता 2,000 रुपए है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट