जनवरी से मार्च के इन पांच शेयरों ने कराई है जबरदस्त कमाई, 1765 फीसदी तक का दिया है रिटर्न

हालांकि वित्त वर्ष 2021-22 में 190 मल्टीबैगर शेयरों की इस सूची में से, 90 स्टॉक चौथी तिमाही में मल्टीबैगर बन गए हैं। यह बात वाकई चौंकाने वाली है, क्योंकि इस तिमाही में कमोडिटी की बढ़ती कीमतों और रूस-यूक्रेन वॉर पर ग्लोबल इंफ्लेशन की चिंताओं से तिमाही बुरी तरह प्रभावित हुई थी।

Saurabh Sharma | Published : Apr 2, 2022 7:37 AM IST

बिजनेस डेस्क। वित्त वर्ष 2022 में, दलाल स्ट्रीट ने 190 से अधिक मल्टीबैगर स्टॉक का प्रोडक्शन किया है, जिसमें ब्राइटकॉम ग्रुप शेयर इस अवधि में सबसे ज्यादा 2360 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि वित्त वर्ष 2021-22 में 190 मल्टीबैगर शेयरों की इस सूची में से, 90 स्टॉक चौथी तिमाही में मल्टीबैगर बन गए हैं। यह बात वाकई चौंकाने वाली है, क्योंकि इस तिमाही में कमोडिटी की बढ़ती कीमतों और रूस-यूक्रेन वॉर पर ग्लोबल इंफ्लेशन की चिंताओं से तिमाही बुरी तरह प्रभावित हुई थी। आइए आपको भी बताते हैं कि इस चौथी तिमाही में किन पांच शेयरों ने 1765 फीसदी का रिटर्न दिया है।

1] सेजल ग्लास
साल 2022 में यह मल्टीबैगर स्टॉक 25.50 रुपए से बढ़कर 467.80 रुपए के लेवल पर पहुंच गया। इसका मतलब है कि इस साल के शुरूआती तीन महीनों में इस शेयर ने लगभग 1735 फीसदी का रिटर्न दिया है। वास्तव में, सेजल ग्लास के शेयरों ने पिछले एक महीने में अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में, यह लगभग 175 रुपए से बढ़कर 467.80 रुपए के लेवल पर पहुंचा है, इस अवधि में लगभग 165 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले 6 महीनों में इसने अपने निवेशकों को 3325 फीसदी रिटर्न दिया है। स्टॉक की वर्तमान बाजार पूंजी 474 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ेंः- इस शहर में नींबू पानी पीना पड़ सकता है भारी, जानें वजह

2] कैसर कॉर्पोरेशन
इस मल्टीबैगर स्टॉक के शेयर 2.92 रुपए से बढ़कर 54.50 रुपए के स्तर पर पहुंच गए, इसका मतलब है कि तीन महीनों में लगभग 1765 फीसदी की वृद्धि हुई। पिछले एक महीने में इसने अपने शेयरधारकों को लगभग 175 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 6 महीनों में इसने 12,875 फीसदी की छलांग लगाई है। पिछले एक साल में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 0.38 रुपए से 54.50 रुपए के स्तर तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 14,240 फीसदी की वृद्धि हुई है। इस मल्टीबैगर स्टॉक की वर्तमान बाजार पूंजी 286 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ेंः- पहली बार 100 अरब डॉलर के एलीट क्लब में शामिल हुए गौतम अडानी, नेटवर्थ के मामले में मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे

3] कटारे स्पिनिंग मिल्स
यह मल्टीबैगर स्टॉक 44.30 रुपए से 431 रुपए के स्तर तक बढ़ गया है, जो साल 2022 में 870 फीसदी से अधिक है। पिछले एक महीने में, इसने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, क्योंकि यह इस अवधि में लगभग 195 रुपए से बढ़कर 431 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, जो इस अवधि में लगभग 120 फीसदी है। हालांकि, पिछले 6 महीनों में, इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने 2200 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि पिछले एक साल में इसकी यील्ड 3150 फीसदी है। इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक की वर्तमान, बाजार पूंजी 122 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ेंः- टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने कोरोना काल में कराई छप्परफाड़ कमाई, दो साल में एक लाख बनाए 87.50 लाख रुपए

4] हेमांग रिसोर्स
बीएसई में लिस्टिड यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक वर्तमान में 27.65 रुपए के अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा है। साल-दर-साल इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 785 फीसदी की तेजी आई है जबकि पिछले एक महीने में इसने अपने शेयरधारकों को लगभग 175 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीनों में इस पेनी स्टॉक ने 670 फीसदी रिटर्न दिया है, जहां पिछले एक साल में इसकी यील्ड 380 फीसदी रही है। स्टॉक की वर्तमान बाजार पूंजी सिर्फ 36 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ेंः- Petorl Diesel Price, 2 April 2022: 12 दिन में फ्यूल के दाम में 7 रुपए से ज्यादा का इजाफा

5] शांति एजुकेशनल इनिशिएटिव
इस मल्टीबैगर स्टॉक ने साल 2022 में आश्चर्यजनक रूप से 700 फीसदी रिटर्न दिया है क्योंकि यह इस अवधि में लगभग 100 रुपए से 800 रुपए तक बढ़ गया है। पिछले एक महीने में इसमें करीब 55 फीसदी की तेजी आई है जबकि पिछले 6 महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक में करीब 740 फीसदी की तेजी आई है। यह 2021 में भी मल्टीबैगर शेयरों में से एक है। पिछले एक साल में इसने अपने शेयरधारकों को करीब 440 फीसदी रिटर्न दिया है। इस मल्टीबैगर स्टॉक की वर्तमान बाजार पूंजी 1,288 करोड़ रुपए है, और इसकी वर्तमान व्यापार मात्रा 5,368 है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath LIVE: गोरखपुर के गौरव, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में पहुंचे CM।
Rudraprayag Accident Update: 14 यात्रियों की जिंदगी खत्म, सीएम धामी ने जाना घायलों का हाल
'भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स, किसी को जांच की इजाजत नहीं' Rahul Gandhi ने उठाया सवाल
Uttarakhand के बद्रीनाथ हाइवे पर भीषण हादसा, यात्रियों से भरा ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा
18वीं लोकसभा : डिप्टी स्पीकर का पद दो नहीं तो... विपक्ष ने किया बड़ा ऐलान । Lok Sabha Deputy Speaker