इन प्राइवेट बैंकों में 3 साल की एफडी पर मिल रहा है 6.50 फीसदी तक का रिटर्न, जानिए कितनी होगी कमाई

Published : Mar 23, 2022, 01:21 PM IST
इन प्राइवेट बैंकों में 3 साल की एफडी पर मिल रहा है 6.50 फीसदी तक का रिटर्न, जानिए कितनी होगी कमाई

सार

हाल ही में कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने एफडी की दरों में इजाफा किया है। उसके बाद भी वो ब्याज दरें कुछ छोटे प्राइवेट बैंकों की एफडी ब्याज दरों के मुकाबले काफी कम है।

बिजनेस डेस्क। इक्विटी मार्केट में लगातार उतार-चढ़ाव के चलते कई इंवेस्टर्स फिक्स्ड डिपॉजिट को सेफ हैवन मान रहे हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश लिक्विडिटी के साथ इनकम भी सुनिश्चित करता है। यह सेविंग इमरजेंसी फंड तैयार करने के लिए काफी उपयोगी साबित होता है। वैसे भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से प्रमुख रेपो दर को 4 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है, अधिकांश बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों को कम किया है। गिरती ब्याज दरों के बावजूद, छोटे प्राइवेट बैंक 6.5 फीसदी तक की ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि तीन साल की एफडी पर कौन-कौन से प्राइवेट बैंक सबसे बेहतर ब्याज दर ऑफर कर रह हैं।

इंडसइंड बैंक

इंडसइंड बैंक तीन साल की एफडी पर 6.5 फीसदी ब्याज प्रोवाइड कर रहा है। प्राइवेट बैंकों में यह बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है। अगर कोई बैंक की एफडी में 1 लाख रुपए का निवेश करता है तो तीन साल में बढ़कर 1.21 लाख रुपए हो जाएगा। बैंक की एफडी में आवश्यक न्यूनतम निवेश 10,000 रुपए है।

आरबीएल बैंक

इंडसइंड बैंक के बाद आरबीएल बैंक दूसरा ऐसा प्राइवेट बैंक है जहां तीन की साल की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। आरबीएल बैंक तीन साल की एफडी पर 6.30 फीसदी ब्याज देता है। अगर किसी किसी निवेशक ने 1 लाख रुपए का निवेश इस बैंक एफडी में किया है उसका रुपया तीन साल में बढ़कर 1.21 लाख रुपए जाएगा।

बंधन बैंक, डीसीबी बैंक और यस बैंक

बंधन बैंक, डीसीबी बैंक और यस बैंक तीन साल की एफडी पर 6.25 फीसदी ब्याज देते हैं। तीनों की ही बैंकों में 1 लाख रुपए का निवेश तीन साल में बढ़कर 1.20 लाख रुपए हो जाएग। डीसीबी बैंक और यस बैंक में आवश्यक न्यूनतम निवेश 10,000 रुपए है। बंधन बैंक में, आवश्यक न्यूनतम निवेश 1,000 रुपए है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

आईडीएफसी फर्स्ट  बैंक तीन साल की एफडी पर 6 फीसदी ब्याज दे रहा है। 1 लाख रुपये का निवेश तीन साल में बढ़कर 1.20 लाख रुपए हो जाएगा। वैसे इस बैंक में आप 10000 रुपए के मिनिमम इंवेस्टमेंट के साथ शुरुआत कर सकते हैं।  

करूर वैश्य बैंक

करूर वैश्य बैंक तीन साल की एफडी पर 5.65 फीसदी ब्याज देता है। कई बड़े प्राइवेट बैंकों के मुकाबले यह तीन साल की एफडी पर काफी बेहतर रिटर्न दे रहा है। अगर कोई निवेशक 1 लाख रुपए का निवेश करता है तो तीन साल में बढ़कर 1.18 लाख रुपए जाएगा। यहां पर आप 100 रुपए के मिनिमम इंवेस्टमेंट के साथ शुरूआत कर सकते हैं।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें