इन बैंकों की FD अब भी है फायदेमंद! सबसे जल्दी डबल होंगे पैसे, चेक करें डिटेल

बिजनेस डेस्क: देश कोरोना वायरस की वजह से जूझ रहा है। ऐसे में देश की आर्थिक हालत पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दुनिया भर के बाजारों में कोरोना की वजह से गिरावट जारी है। ऐसे में एफडी एक सुरक्षित निवेश है जहां लोगों को मेच्योरिटी पर रिटर्न की गारंटी होती है। लेकिन सरकार नियमित रूप से स्माल सेविंग स्कीम में ब्याज दरों में कटौती कर दी है, जिसमें फिक्स्ड डिपोजिट भी शामिल है। 
 

बिजनेस डेस्क: देश कोरोना वायरस की वजह से जूझ रहा है। ऐसे में देश की आर्थिक हालत पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दुनिया भर के बाजारों में कोरोना की वजह से गिरावट जारी है। ऐसे में एफडी एक सुरक्षित निवेश है जहां लोगों को मेच्योरिटी पर रिटर्न की गारंटी होती है। लेकिन सरकार नियमित रूप से स्माल सेविंग स्कीम में ब्याज दरों में कटौती कर दी है, जिसमें फिक्स्ड डिपोजिट भी शामिल है। 

सरकार के इस फैसले के बाद SBI ने कुछ दिन पहले 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल एफडी पर ब्याज दरें 7-45 दिन से लेकर 5-10 साल की अवधि तक 0.50 फीसदी तक घटा दी हैं। इसमें 5 साल की टैक्ससेवर एफडी पर ब्याज दरें 5.90 फीसदी से घटकर 5.70 फीसदी हो गई है। वहीं, पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर मिलने वाले ब्याज में 1.4 फीसदी तक कटौती हुई है सहीत सभी बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को घटा दिया है।

Latest Videos

लेकिन अगर आप निवेश की प्लानिंग में हैं तो ऐसे में कुछ फाइनेंस बैंक हैं जो कि एफडी पर 9 फीसदी तक का भी ब्याज दे रहे हैं। आइए आपको बताते हैं स्मॉल फाइनेंस बैंकों की FD की ब्याज दरों के बारे में।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

अवधि इंटरेस्ट रेट 
1 साल से 455 दिन8.20 फीसदी
456 दिन से 2 साल8.50 फीसदी
2 साल से 776 दिन8.00 फीसदी
777 दिन9.00 फीसदी
778 दिन से 3 साल8.00 फीसदी
3 साल से 5 साल8.00 फीसदी
5 साल8.35 फीसदी

 

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक

अवधि इंटरेस्ट रेट 
1 साल8.00 फीसदी
366 से 554 दिन7.75 फीसदी
555 दिन8.15 फीसदी
556 दिन से 1554 दिन7.75 फीसदी
5 साल8 फीसदी

 

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक

अवधि इंटरेस्ट रेट 
12 महीने से 15 महीने7.50 फीसदी
15 महीने से 18 महीने7.50 फीसदी
18 महीने से 21 महीने7.75 फीसदी
21 महीने से 24 महीने7.75 फीसदी
24 महीने से 30 महीने8.25 फीसदी
30 महीने से 36 महीने8.50 फीसदी
36 महीने से 42 महीने9.00 फीसदी
42 महीने से 5 साल8.00 फीसदी

 

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

अवधि इंटरेस्ट रेट 
1 साल से 18 महीने7.75 फीसदी
18 महीने से 2 साल7.45 फीसदी
2 साल से 887 दिन7.55 फीसदी
888 दिन8.00 फीसदी
889 दिन से 3 साल7.55 फीसदी
3 साल से 4 साल6.75 फीसदी
4 साल से 5 साल6.75 फीसदी

 

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें 4 फीसदी से लेकर 9 फीसदी तक है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दरें 4.25 फीसदी से लेकर 9.58 फीसदी तक हैं।

अवधि इंटरेस्ट रेट इंटरेस्ट रेट (सीनियर सिटीजन)
7 दिन से 14 दिन     4.00 फीसदी4.50 फीसदी
15 दिन से 45 दिन  4.00 फीसदी4.50 फीसदी
46 दिन से 90 दिन  5.00 फीसदी5.50 फीसदी
91 दिन से 6 महीने 5.50 फीसदी6.00 फीसदी
6 महीने से 9 महीने के ऊपर 7.50 फीसदी8.00 फीसदी
9 महीने से कम 1 वर्ष से अधिक7.75 फीसदी7.75 फीसदी
1 वर्ष से 2 वर्ष         8.00 फीसदी8.50 फीसदी
ऊपर 2 साल से 3 साल  8.25 फीसदी8.75 फीसदी
3 साल से कम 5 साल से अधिक8.00 फीसदी8.50 फीसदी
5 वर्ष    9.00 फीसदी9.25 फीसदी
5 साल से 10 साल के ऊपर 7.25 फीसदी7.75 फीसदी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LG की चिट्ठी पर CM आतिशी का मुंहतोड़ जवाब, तंज के साथ दे डाली सलाह । Delhi News
नए साल पर पूरी रात होंगे खाटू श्याम के दर्शन, जानें क्या है खास #Shorts
Shani Negative Impact 2024: साल 2024 में शनि ने बिगाड़ा खेल, कहीं आप पर भी तो नहीं पड़ा ये प्रभाव ?
राजस्थान में बोरवेल उगल रहा आग, रहस्यमयी लपटों से ग्रामीणों में सनसनी । Rajasthan News
New Year 2025 से पहले बद्रीनाथ धाम में जमी बर्फ ही बर्फ, अद्भुत नजारा कर देगा हैरान #Shorts