50 पैसे के इस शेयर ने दो साल में एक लाख के बना दिए 50 लाख, जानि‍ए क्‍या करती है कंपनी

Published : Jan 08, 2022, 11:45 AM ISTUpdated : Jan 08, 2022, 12:09 PM IST
50 पैसे के इस शेयर ने दो साल में एक लाख के बना दिए 50 लाख, जानि‍ए क्‍या करती है कंपनी

सार

अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्‍यू आज के समय में 2.30 लाख हो गई होती।

बिजनेस डेस्‍क। मजबूत रिबाउंड पोस्ट-कोविड -19 सेलऑफ के कारण, भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने 2021 में अच्छी संख्या में मल्टीबैगर स्टॉक दिए। मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger Stock) की इस सूची में सभी सेगमेंट के शेयर शामिल हैं, जिनकी बाजार की रैली में भागीदारी थी। साल 2021 छोटे और पेनी शेयरों के लिए भी उल्लेखनीय है क्योंकि इस बाजार की रैली ने साबित कर दिया कि पैनी शेयरों में निवेश से सामान्य से ज्‍यादा रिटर्न मिल सकता है, बशर्ते कंपनी के फंडामेंटल मजबूत हों। लॉयड्स स्टील्स इंडस्ट्रीज के शेयर (Shares of Lloyds Steels Industries) एक ऐसा स्टॉक है, जो 2021 में मल्टीबैगर पेनी स्टॉक्स में से एक है। यह मेटल स्टॉक 10 जनवरी 2020 को एनएसई पर बंद कीमत के आधार पर 0.50 रुपए था। जो मौजूदा समय यानी 7 तारीख को एनएसई पर बंद कीमत के आधार पर 24.95 प्रति शेयर स्तर पर आ गया है। इन दो वर्षों में इस शेयर में लगभग 4900 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। अगर किसी ने दो साल पहले एक लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी वैल्‍यू 50 लाख रुपए हो गई होगी।

यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमत में भारी गिरावट, एक हफ्ते में कितने गिर गए दाम

इस तरह से मजबूत हुआ कंपनी का शेयर
पिछले एक हफ्ते में, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 20.65 रुपए से बढ़कर 24.95 रुपए हो गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 21 फीसदी का रिटर्न मिला है। पिछले एक महीने में, पेनी स्टॉक ने 10.80 रुपए से 24.95 रुपए के स्तर की सराहना के बाद अपने शेयरधारकों को लगभग 130 फीसदी रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीनों में, लॉयड्स स्टील्स इंडस्ट्रीज का शेयर मूल्य 3.45 रुपए से बढ़कर 24.95 रुपए प्रति स्तर हो गया है, जो इस अवधि में लगभग 625 रुपए की सराहना करता है। इसी तरह, पिछले एक साल में, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 1 रुपए प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर 24.95 रुपए प्रति स्टॉक हो गया है, इस अवधि में लगभग 2400 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इसी तरह, पिछले दो वर्षों में, मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 0.50 रुपए से बढ़कर 24.95 रुपए हो गया है, जो इस अवधि में लगभग 4900 फीसदी है।

कितनी हुई कमाई
लॉयड्स स्टील्स इंडस्ट्रीज के शेयर प्राइस हिस्‍ट्री से संकेत लेते हुए, अगर एक निवेशक ने इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में एक सप्ताह पहले नए साल 2022 की शुरुआत में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसकी वैल्‍यू 1.21 लाख रुपए ो गई होती। अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्‍यू 2.30 लाख रुपए हो गई होती। 6 महीने में एक लाख रुपए की वैल्‍यू 7.25 लाख रुपए हो गई होती। अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसकी वैल्‍यू 25 लाख हो गई होती। इसी तरह, अगर एक निवेशक ने दो साल पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्‍यू 50 लाख रुपए हो गई होती।

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग