9 महीने में इस कंपनी ने बना दिया करोड़पति, 102 रुपए का शेयर 10 हजार रुपए के करीब पहुंचा

ईकेआई एनर्जी सेर्विसेज आईपीओ (EKI Energy Services IPO) के एक लॉट में 1200 शेयर शामिल थे, इश्यू में न्यूनतम निवेश (Minimum Investment) की अनुमति 1,22,400 रुपए  थी। इसे 7 अप्रैल को 140 रुपए पर लिस्‍ट किया गया था, जिससे आवंटियों को लगभग 40 फीसदी प्रीमियम मिला।

बिजनेस डेस्‍क। कोविड महामारी (Covid Pandemic) की दूसरी लहर के बाद शेयर बाजार (Share Market) में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से काफी संख्‍या में शेयर मल्टीबैगर शेयरों की लिस्‍ट में एंटर हुए। भारतीय शेयर बाजार में इस उछाल के कारण बीएसई के कुछ एसएमई शेयरों (SME Share)  ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। ऐसे ही एक नए लिस्‍ट‍िड स्टॉक ने 7 अप्रैल, 2021 को बीएसई एसएमई एक्सचेंज में अपनी शुरुआत की। बीएसई एसएमई मल्टीबैगर स्टॉक अपनी लिस्टिंग के 9 महीनों के बाद से 147 रुपए से बढ़कर 9928.40 रुपए हो गया है, इस अवधि में शेयरधारकों को लगभग 6645 फीसदी का रिटर्न दिया। अगर इश्‍यू प्राइस से देखें तो निवेशकों को 9934 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है।

अप्रैल में लिस्‍ट हुआ था यह शेयर
इस एसएमई स्टॉक का नाम ईकेआई एनर्जी सेर्विसेज है। जिसको मार्च 2021 में 100 रुपए से 102 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के इश्‍यू प्राइस पर बोली लगाने की पेशकश की गई थी, जहां बोली लगाने वालों को लॉट में निवेश करने की अनुमति दी गई थी। आईपीओ के एक लॉट में 1200 कंपनी शेयर शामिल थे, जिसका मतलब है कि इश्यू में न्यूनतम निवेश की अनुमति 1,22,400 रुपए (102 x 1200) थी। पब्लिक इश्यू को 7 अप्रैल को 140 रुपए पर सूचीबद्ध किया गया था, जिससे आवंटियों को लगभग 40 फीसदी प्रीमियम मिला। शेयरों की लिस्टिंग के बाद, एसएमई स्टॉक आगे बढ़कर 147 रुपए प्रति स्तर पर बंद हुआ।  मौजूदा समय में इस स्‍टॉक की कीमत 9928.40 रुपए पहुंच चुकी है। इश्‍यू प्राइस से यह शेयर 9934 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।

Latest Videos

इस तरह से देखने को मिली शेयर में तेजी
पिछले एक हफ्ते में, मल्टीबैगर स्टॉक 22.50 फीसदी तक बढ़ गया है, जो लगातार पांच सत्रों में 5 फीसदी अपर सर्किट से टकराया है। पिछले एक महीने में, बीएसई एसएमई स्टॉक लगभग 5,480 रुपए से बढ़कर 9928 रुपए प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है, इस अवधि में लगभग 80 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इसी तरह, इसने पिछले 6 महीनों में अपने शेयरधारकों को लगभग 1350 फीसदी कर रिटर्न देते हुए लगभग 688 रुपए से 9,928 रुपए तक की वृद्धि की है। इसी तरह, शेयर की लिस्टिंग के बाद से लगभग 67.53 गुना का रिटर्न दिया है। शेयर 147 रुपए (7 अप्रैल 2021 को बंद कीमत) से बढ़कर 9928 रुपए प्रति शेयर हो गया है। हालांकि आवंटियों के नजरिए से, स्टॉक 102 रुपए से बढ़कर 9928 के स्तर पर पहुंच गया है, जो लगभग 9 महीनों की इस अवधि में लगभग 97 गुना बढ़ गया है।

निवेशको को मिला जबरदस्‍त रिटर्न
अगर एक निवेशक ने एक हफ्ते पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज  1.22 लाख रुपए हो जाता। इसी तरह, अगर एक महीने पहले 1 लाख का निवेश किया गया होता, तो यह 1.80 लाख हो गया होता। 6 महीने में एक लाख का निवेश 14.50 लाख हो गया होता। वहीं कोई निवेशक आवंटन के दौरान ईकेआई एनर्जी शेयर पाने से चूक गया था और उसने इस स्टॉक में बाद में 147 रुपए के स्तर पर 1 लाख का निवेश होता तो उसकी वैल्‍यू 67.50 लाख रुपए हो गई होती।

यह भी पढ़ें:- एटीएम विड्रॉल, बैंक लॉकर से ईपीएफ कंट्रीब्‍यूशन तक, 1 जनवरी से 3 नियमों में हो रहे हैं बदलाव

शुरुआती अलॉटी बन गए करोड़पति
हालांकि, अगर हम आईपीओ अलॉटी के नजरिए से देखने का प्रयास करें तो ईकेआई एनर्जी शेयर एक लॉट ने ही करोड़पति बनाने में अहम भूमिका निभा दी। जैसा कि आपको पहले ही बता चुके हैं कि एक लॉट में 1200 शेयर और एक शेयर का इश्‍यू प्राइस 102 रुपए था। इसका मतलब है कि एक लॉट की कीमत 1,22,400 रुपए थी। मौजूदा समय में इस शेयर की कीमत 9928 रुपए है। इसका मतलब है 1200 शेयरों की कीमत 1.19 करोड़ रुपए हो गई है।

यह भी पढ़ें:- आज है इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन, आईटीआर फाइल ना करने पर क्‍या होगा नुकसान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM