इस सरकारी बैंक ने कार लोन किया सस्ता, जानिए कितनी कम हो जाएगी ईएमआई

कार लोन सेगमेंट में उधार को बढ़ावा देने के लिए 30 जून तक सीमित अवधि के लिए प्रोसेसिंग फीस कम कर दिया है। नई कार की खरीद के लिए रियायती प्रोसेसिंग फीसदी के साथ 7 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होने वाली नई दर लागू होती है।

Asianet News Hindi | Published : May 3, 2022 7:29 AM IST

बिजनेस डेस्क। पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोमवार को कार लोन पर ब्याज दर 0.25 फीसदी घटाकर 7 फीसदी प्रति वर्ष कर दिया है। वहीं कार लोन सेगमेंट में उधार को बढ़ावा देने के लिए 30 जून तक सीमित अवधि के लिए प्रोसेसिंग फीस कम कर दिया है। नई कार की खरीद के लिए रियायती प्रोसेसिंग फीसदी के साथ 7 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होने वाली नई दर लागू होती है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक बयान में कहा कि यह विशेष दर की पेशकश एक उधारकर्ता के क्रेडिट प्रोफाइल से जुड़ी है।

बैंक दे रहा है किस तरह की छूट
बैंक ऑफ बड़ौदा के बंधक और अन्य खुदरा संपत्ति के महाप्रबंधक एचटी सोलंकी ने अपने बयान में कहा कि बैंक ने 30 जून, 2022 तक सीमित अवधि के लिए प्रोसेसिंग फीस में एक फ्लैट 1500 रुपए प्लस जीएसटी की कमी की घोषणा की है। जबकि महामारी और उसके बाद के लॉकडाउन ने ऑटो सेगमेंट को प्रभावित किया, हमने तब से कार की मांग में लगातार वृद्धि देखी है। जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था खुली है और लोग अपने स्वयं के वाहनों में यात्रा करने के इच्छुक हैं। बड़ौदा कार लोन की ब्याज दर में गिरावट और प्रोसेसिंग फीस में कमी से उपभोक्ताओं के लिए अपनी पसंद की कार खरीदना आसान और अधिक किफायती हो जाएगा। ।

Latest Videos

बैंक ने दी और भी जानकारी
बैंक ऑफ बड़ौदा के बंधक और अन्य खुदरा संपत्ति के महाप्रबंधक एचटी सोलंकी ने कहा कि कार लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए, बैंक ऑफ बड़ौदा अपने पूर्व-अनुमोदित ग्राहकों के लिए लोन के लिए आवेदन करने, स्वीकृति प्राप्त करने और डिस्बर्समेंट के लिए एक सहज डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। बैंक मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद है। साथ ही हुंडई मोटर इंडिया का क्लिक टू बाय पोर्टल, जिससे कार खरीदने की पूरी प्रक्रिया सुविधाजनक और परेशानी मुक्त हो गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर