10 साल में दो रुपए से भी कम कीमत के इस शेयर ने बना दिया 4 करोड़ रुपए का मालिक, जानिए कैसे कराई कमाई

Published : Jan 15, 2022, 06:19 PM IST
10 साल में दो रुपए से भी कम कीमत के इस शेयर ने बना दिया 4 करोड़ रुपए का मालिक, जानिए कैसे कराई कमाई

सार

जीआरएम ओवरसीज शेयर की कीमत (GRM Overseas Shares Price) पिछले 10 वर्षों में 1.93 रुपए से बढ़कर 782.40 रुपए पर पहुंच गया। इस अवधि में इसकी कीमत में 40 हजार फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।

बिजनेस डेस्‍क। पेनी स्टॉक में निवेश करना जोखिम भरा है, खासकर जब लांग टर्म इंवेस्‍टमेंट (Long Term Investment) की बात आती है तो एक ट्रिगर ही ऐसे स्‍टॉक में भूचाल ला सकता है जिससे निवेशकों को बड़ी हानि हो सकती है। जानकारों की मानें तो स्टॉक में निवेश (Stock Investment) करना किसी व्यवसाय में निवेश करने जैसा है। जब तक कंपनी का बिजनेस मॉडल और प्रॉफिटेबिलिटी टिकाऊ दिखती है, तब तक स्टॉक में निवेश करना चाहिए। लंबी अवधि में यह अच्छा रिटर्न (Stock Investment Return) दे सकता है। जीआरएम ओवरसीज शेयर (GRM Overseas Shares) इसका ताजा उदाहरण है। स्मॉल-कैप राइस मिलिंग कंपनी के शेयर की कीमत (GRM Overseas Shares Price) पिछले 10 वर्षों में 1.93 रुपए से बढ़कर 782.40 रुपए पर पहुंच गया। इस अवधि में इसकी कीमत में 40 हजार फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।

10 सालों में इस तरह से बढ़ी इस शेयर की कीमत
पिछले एक महीने में, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक लगभग 505 रुपए से 782 रुपए के स्तर तक बढ़ गया ह, इस दौरान शेयर में 55 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 महीनों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 156 रुपए से 782 रुपए तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 400 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। पिछले एक साल में यह स्‍टॉक 34.44 रुपए से बढ़कर 782.40 रुपए हो चुका है, जो इस अवधि में लगभग 2200 फीसदी बढ़ गया है। इसी तरह, पिछले 5 वर्षों में, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 4.49 रुपए से बढ़कर 782.40 रुपए के स्तर पर पहुंचा है, इस दौरान कंपनी के शेयर में करीब 17,325 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। इसी जरह से 10 साल पहले (10 जनवरी 2012 को बंद कीमत) इस शेयर की कीमत 1.93 रुपए थी, जिसमें अब तक लगभग 405 गुना का इजाफा देखने को मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें:- एसबीआई ने शॉर्ट टर्म एफडी की ब्‍याज दरों में किया इजाफा, जानिए कितनी होगी कमाई

10 सालों में एक लाख रुपए को बना दिया 4 करोड़ रुपए
जीआरएम ओवरसीज शेयर प्राइस हिस्‍ट्री से संकेत लेते यदि निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्‍यू 1.55 लाख हो जाती। अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस राइस मिलिंग पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसका वैल्‍यू 5 लाख रुपए हो गई होती। जबकि पिछले एक साल में  एक लाख रुपए के निवेश की वैल्‍यू 23 लाख रुपए हो गई होती।  इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्‍यू 1.74 करोड़ रुपए हो गई होती। वहीं 10 साल पहले किए गए निवेश की वैल्‍यू 4.05 करोड़ रुपए हो गई होगी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2026 में पैसे की टेंशन खत्म करनी है? मिडिल क्लास फैमिली ऐसे करें स्मार्ट प्लानिंग
डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?