इस दवा बनाने वाली कंपनी ने दो सालों में दिया 16 गुना रिटर्न, जानिए एक लाख के बना दिए 16 लाख रुपए

क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स के शेयर (Kwality Pharmaceuticals Shares) 2021 में मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं। पिछले दो वर्षों में, क्वालिटी फार्मा शेयर की कीमत (Kwality Pharma Share Price)  25.55 रुपए (बीएसई पर 27 मार्च 2020 को बंद कीमत) से बढ़कर 404.55 रुपए (बीएसई पर 17 मार्च 2022 को बंद कीमत) हो गई है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2022 4:54 AM IST

बिजनेस डेस्क। कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) की हीट जूझ रही ग्लोबल इकोनाॅमी (Global Economy) के बीच, पिछले दो वर्षों में अच्छी संख्या में शेयरों ने अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है। क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स के शेयर (Kwality Pharmaceuticals Shares) 2021 में मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं। पिछले दो वर्षों में, क्वालिटी फार्मा शेयर की कीमत (Kwality Pharma Share Price)  25.55 रुपए (बीएसई पर 27 मार्च 2020 को बंद कीमत) से बढ़कर 404.55 रुपए (बीएसई पर 17 मार्च 2022 को बंद कीमत) हो गई है। इस अवधि में इस शेयर ने लगभग 1500 फीसदी की छलांग लगाई है। आइए आपको भी बताते हैं कि कंपनी ने निवेशकों जबरदस्त रिटर्न दिया है।

जानिए कैसे बढ़ा क्वालिटी का शेयर
मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 6 महीनों से बिकवाली की चपेट में है। पिछले एक महीने में, Kwality Pharma के शेयर की कीमत 454.25 रुपए से घटकर404.55 रुपए के स्तर पर आ गई है, इस अवधि में लगभग 11 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले 6 महीनों में, यह मल्टीबैगर फार्मा स्टॉक लगभग 593 रुपए से 404रुपए के स्तर पर आ गया है, इस अवधि में लगभग 30 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले एक साल में, क्वालिटी फार्मा अभी भी भारत में मल्टीबैगर शेयरों में से एक है। पिछले एक साल में, Kwality Pharma के शेयर 52.10 रुपए से 404.55 रुपए के स्तर तक बढ़े, इस अवधि में लगभग 675 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। हालांकि, जैसा कि ऊपर उल्लेख किया गया है, पिछले दो वर्षों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 25.55 रुपए से 404.55 रुपए के लेवल  तक बढ़ गया है, इस अवधि में कई गुना वृद्धि हुई है।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- होली के बाद बिटकॉइन के दाम में गिरावट, इथेरियम करा रहा है कमाई, जानिए क्रिप्टो के फ्रेश प्राइस

एक लाख के बन गए 16 लाख रुपए
क्वालिटी फार्मा शेयर प्राइस हिस्ट्री से संकेत लेते हुए अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर फार्मा स्टॉक में1 लाख का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 89,000 रुपए हो गया, जबकि यह पिछले 6 महीनों में एक लाख का निवेश 70,000 रुपए हो गया। हालांकि, अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 7.75 लाख रुपए हो गर्इ होगी। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 25.55 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 16 लाख हो गर्इ होगी। इस मल्टीबैगर फार्मा स्टॉक की वर्तमान बाजार पूंजी लगभग 420 करोड़ है और इसकी बुक वैल्यू प्रति शेयर लगभग 59.50 है। पिछले एक साल में, इसने अपना जीवन-काल का उच्चतम 1,110.30 रुपए प्रति शेयर बनाया, जबकि इसका 52-सप्ताह का लो 49.10 रुपए प्रति शेयर है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार