इस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने 10 हजार रुपए की मंथली एसआईपी से बना दिए 39 लाख रुपए

अगर निवेशक ने एक साल पहले इस योजना में 10,000 रुपए मासिक एसआईपी शुरू किया होता, तो यह 29.90 फीसदी के एनुअल रिटर्न के साथ  आज बढ़कर 1.36 रुपए लाख हो जाता।

Saurabh Sharma | Published : Apr 12, 2022 9:42 AM IST

बिजनेस डेस्क। स्मॉल-कैप प्लांस में म्युचुअल फंड इंवेसटमेंट को रिस्की भरा माना जाता है, क्योंकि बाजार में मंदी के दौरान तेजी के साथ नीचे आता है। वैसे लांग टर्म में ऐसा माना जाता है कि ऐसे प्लान ज्यादा रिटर्न देती हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह मिड-कैप और स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड प्लांस की तुलना में तेजी से आगे बढ़ता है। डीएसपी स्मॉल कैप फंड - रेगुलर प्लान - ग्रोथ एक ऐसा स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड प्लान है जिसने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। निवेशक की समय सीमा कुछ भी हो, डीएसपी स्मॉल कैप फंड - रेगुलर प्लान - ग्रोथ प्लान ने अपने एकमुश्त और एसआईपी निवेशकों के पैसे को कई गुना बढ़ा दिया है।

म्यूचुअल फंड एसआईपी रिटर्न
इस स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड एसआईपी प्लान ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 15.50 फीसदी का एब्स्यूल्यूट रिटर्न दिया है, जबकि इस अवधि में सालाना रिटर्न लगभग 29.90 फीसदी है। पिछले दो वर्षों में इसने 60 फीसदी से अधिक का एब्स्यूल्यूट रिटर्न दिया है जबकि इस अवधि में दिया गया एनुअल रिटर्न 53.60 फीसदी से अधिक है। पिछले 3 वर्षों में, इस म्यूचुअल फंड एसआईपी योजना ने 81 फीसदी से अधिक पूर्ण रिटर्न दिया है, जबकि इस अवधि में दिया गया वार्षिक रिटर्न लगभग 42.75 फीसदी है। पिछले 5 सालों में इस प्लान ने 87.50 फीसदी का पूर्ण रिटर्न दिया है, जबकि इस अवधि में दिया गया सालाना रिटर्न करीब 25.45 फीसदी है। इसी तरह, पिछले 10 वर्षों में, इसने अपने एसआईपी निवेशकों को 230 फीसदी से अधिक एब्स्यूल्यूट रिटर्न दिया है, जबकि इसने अपने निवेशकों को 22.65 फीसदी एनुअल रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ेंः- Mutual Fund Calculator: 1000 रुपए मंथली एसआईपी आपको बना सकती है करोड़पति

10 हजार की एसआईपी ने बनाया 39 लाख का फंड
- अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस योजना में 10,000 रुपए मासिक एसआईपी शुरू की होती तो उसकी वैल्यू आज बढ़कर 1.36 लाख रुपए हो गई होती।
- अगर निवेशक ने 3 साल पहले इस स्मॉल-कैप प्लान में 10,000 मासिक एसआईपी शुरू की होती तो यह आज बढ़कर 6.44 रुपए लाख हो जाता।
- अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस म्यूचुअल फंड स्मॉल-कैप प्लान में 10,000 रुपए की मासिक एसआईपी शुरू की होती तो उसकी वैल्यू आज बढ़कर 11.13 लाख रुपए हो गई होती।
- 7 वर्षों में 10 हजार रुपए की मासिक एसआईपी की वैल्यू 17.27 लाख रुपए हो ग्रइ होगी।
- इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड प्लान में 10,000 मासिक एसआईपी शुरू की होती तो उसकी वैल्यू आज बढ़कर 39.10 लाख रुपए हो जाती।

Share this article
click me!