मस्‍क, बेजोस, जुकरबर्ग जैसे टॉप टेक बिलेनियर्स के एक दिन में डूबे 2.7 लाख करोड़ रुपए

Bloomberg Billionaires Index के आंकड़ों के अनुसार दुनिया के टॉप टेक बिलेनियर्स की नेटवर्थ (Tech Billionaires Net Worth) में गुरुवार को 2.7 लाख करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार को फेसबुक (Facebook), टेस्‍ला (Tesla), अमेजन (Amazon) जैसी टेक कंपन‍ियों के शेयरों में जबरदस्‍त गिरावट देखने को मिली है।

बिजनेस डेस्‍क। दुनिया के टॉप टेक बिलेन‍ियर्स (World Top Tech Billionaires) के लिए गुरुवार का दिन काफी बुरा साबित हुआ। ए‍क दिन में इन अरबपतियों की कुल नेटवर्थ (Tech Billionaires Net Worth) में 2.7 लाख करोड़ रुपए का नुकसान देखने को मिला है। जहां एलन मस्‍क की संपत्‍त‍ि (Elon Musk Net Worth) से 17 अरब डॉलर से ज्‍यादा यानी 1.30 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। जबकि स्‍टीव बॉल्‍मर, जेफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में भी कमी देखने को मिली है। अगर बात टॉप 15 अरबपतियों की नेटवर्थ की बात करें तो चार अरबपत‍ि ही ऐसे हैं जिनकी नेटवर्थ में इजाफा देखने को मिला है। जि‍समें मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और वॉरेन बफे नाम शामिल हैं।  आइए आपको भी बताते हैं कि दुनिया के टेक बिलेनियर्स की नेटवर्थ में गिरावट देखने को मिली है।

2.7 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
दुनिया के टेक बिलेनियर्स की नेटवर्थ में भारी गिरावट देखने को मिली है। दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों में से 8 का कारोबार टेक से जुड़ा हुआ है। जिसमें एलन मस्‍क, जेफ बेजोस, बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, सर्जी ब्रिन, स्‍टीव बॉल्‍मर जैसे दिग्‍गजों कके नाम शामि‍ल हैं। जिनकी कंपन‍ियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से उनकी नेटवर्थ में 36.24 बिलियन डॉलर यानी करीब 2.7 लाख करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली है। एलन मस्‍क, जेफ बेजोस और स्‍टीव बॉल्‍मर की नेटवर्थ में 4 बिलियन डॉलर से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली है।

Latest Videos

एलन मस्‍क को सबसे ज्‍यादा नुकसान
टेक बिलेनियर्स में सबसे ज्‍यादा नुकसान एलन मस्‍क को हुआ है। जिनकी टेकवर्थ में 17.7 बिलियन डॉलर यानी 1.30 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। जबकि स्‍टीव बॉल्‍मर को 4.50 बिलियन डॉलर यानी 33 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। जबकि जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 30 हजार करोड़ रुपए का नुकसान देखने को मिला है। जबकि मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में 2 बिलियन डॉलर ज्‍यादा यानी 16 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। जबकि सर्जी ब्रिन, लैरी पेज की नेटवर्थ में 2 बिलियन डॉलर से ज्‍यादा नुकसान देखने को मिला है।

टेक अरबपतियों को हुआ कितना नुकसान

टेक अरबपतियों के नाम नेटवर्थ में नुकसान (बिलियन डॉलर में)
एलन मस्‍क17.7
स्‍टीव बॉल्‍मर4.46
जेफ बेजोस4.07
मार्क जुकरबर्ग2.46
लैरी पेज2.13
सर्जी ब्रिन2.06
बिल गेट्स1.74
लैरी एलिसन1.62


यह भी पढ़ें:- बंधन बैंक ने फ‍िक्‍स्‍ड डिपॉजिट की दरों में किया बदलाव, जानिए क्‍या हैं नई दरें

टॉप 15 अरबपतियों में से 4 की नेटवर्थ में इजाफा
एक दिन पहले गुरुवार को दुनिया के टॉप 15 अरबपतियों में से सिर्फ 4 अरबपति ऐसे हैं, जिकी नेटवर्थ में इजाफा देखने को मिला है। जिसमें भारत के दोनों अरबपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी नाम भी शामिल हैं। सबसे ज्‍यादा फायदा गौतम अडानी को हुआ है, जिनकी नेटवर्थ में 1.28 बिलि‍यन डॉलर यानी 9500 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। जबकि टॉप 10 में शामिल वॉरेन बफे की नेटवर्थ में 432 मिलियन डॉलर यानी 3200 करोड़ रुपए देखने को मिली है। जबकि मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 252 मिलियन डॉलर यानी 1867 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं कार्लोस स्‍ल‍िम की नेटवर्थ में 189 मिल‍ियन डॉलर यानी 1400 करोड़ रुपए की तेजी देखने को मिली है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts