Torrent Pharma: 5 हजार करोड़ जुटाने के लिए शेयर होल्डरों ने दी मंजूरी, पक्ष में पड़े 99% वोट

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि इक्विटी शेयर जारी करने के पक्ष में करीब 99.299 प्रतिशत वोट पड़े,

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2020 9:13 AM IST

नई दिल्ली. टोरेंट फार्मास्युटिकल्स ने सोमवार को कहा कि उसे पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) सहित विभिन्न माध्यमों के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की अनुमति मिली है।

डाक मतपत्रों से शेयरधारकों की ली गई मंजूरी

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि इक्विटी शेयर जारी करने के पक्ष में करीब 99.299 प्रतिशत वोट पड़े, जिसमें क्यूआईपी के जरिए परिवर्तनीय बॉन्ड/ऋण पत्र और/या डिपॉजिटरी रसीद या कोई अन्य माध्यम शामिल हैं। इस प्रक्रिया के जरिए अधिकतम 5,000 करोड़ रुपये जुटाए जा सकेंगे।

कंपनी ने बताया कि डाक मतपत्र से एक विशेष प्रस्ताव के जरिए शेयरधारकों की मंजूरी ली गई।

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

 

Share this article
click me!