जल्द लॉन्च होगी TVS की नई क्रूजर बाइक, एक लाख के ऊपर कीमत-धांसू होंगे फीचर्स

सार

अगले साल के शुरुआत में TVS मोटर्स लॉन्च करेगी अपनी नई क्रूजर बाइक Zeppelin, जिसकी कीमत करीब 1.30 लाख रुपए होगी। इसमें 220 सीसी का दमदार इंजन के साथ ड्यूल चैनल ABS भी दिया जा रहा है। 
 

मुंबई.TVS मोटर्स जल्द लॉन्च करेगी अपनी नई क्रूजर बाइक Zeppelin, जिसका सीधा मुकाबला बजाज के Avenger और सुजुकी के Intruder से होगी। इसको पहली बार पिछले साल हुए ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। तब इसका कॉन्सेप्ट मॉडल लॉन्च किया गया था। TVS की नई बाइक Zeppelin को भारत में अगले साल लॉन्च किए जाने की बात कही जा रही है। 

Latest Videos

डिजाइन

 TVS Zeppelin में कंफर्टेबल राइडिंग पोजिशन, हैंडलबार-माउंटेड मिरर और गोल्डन-कलर्ड फ्रंट फोर्क्स होगा। इसका हेडलैंप हेक्सैगनल शेप का होगा और फ्यूल टैंक पर कंपनी का एम्ब्लम दिया जाएगा। Zeppelin का प्रॉडक्शन-रेडी मॉडल 220cc सिंगल-सिलिंडर और फ्यूल इंजेक्टेड इंजन से पावर्ड है। साथ ही इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। 

 

इंजन और कीमत 

इंजन 8,500 rpm पर 20 bhp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है और 7,000 rpm पर 18.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें इंप्रूव्ड रोड हैंडलिंग के लिए ड्यूल चैनल ABS दिया जा रहा है। इसकी कीमत की बात करें तो अभी 1.25-1.30 लाख रुपए बताई जा रही है। TVS मोटर्स ने Zeppelin को भारत में अगले साल की शुरुआत मेंलॉन्च करने की बात कही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts