
बिजनेस डेस्क। ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने सोमवार को घोषणा की कि एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट के बोर्ड में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। अग्रवाल ने ट्वीट किया कि मस्क ने ट्विटर के निदेशकों के साथ चर्चा की लेकिन मस्क ने अंतत: बोर्ड सीट के उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। अग्रवाल ने ट्विटर पर साझा किए एक आंतरिक ज्ञापन में कहा, "मेरा मानना है कि यह सर्वोत्तम के लिए है। एलन मस्क ने सिर्फ एक हफ्ते पहले खुलासा किया कि उन्होंने 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी ली है, और ट्विटर ने कहा कि इसके तुरंत बाद वह बोर्ड में शामिल होंगे। टेस्ला और स्पेसएक्स के पीछे के अरबपति उन बदलावों के बारे में मुखर रहे हैं जो वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्री स्पीच के नाम पर प्रभाव डालना चाहते हैं। उन्होंने ट्वीट के लिए एडिट बटन जोडऩे को लेकर भी कहा था।
काफी देर होता रहा डिस्कशन
पराग अग्रवाल ने ट्विटर मैनेजमेंट टीम को किए गए मेल में जानकारी देते कहा कि ट्विटर बोर्ड और उनमें एलन मस्क के बोर्ड में शामिल होने को लेकर काफी डिस्कशन हुए। मस्क के बोर्ड में शामिल होने को लेकर हम सब काफी उत्साहित थे। सभी को उनके आने के रिस्क के बारे में भी पता था। फिर भी हमें विश्वास था कि हमें यह भी विश्वास था मस्क के बोर्ड में शामिल होने से कंपनी को काफी फायदा होगा। पराग अग्रवाल के अनुसार उनकी ओर से घोषणा की गई थी कि एलन मस्क को बोर्ड का मेंबर बनाया जाएगा। 9 अप्रैल से मस्क कंपनी के बोर्ड मेंबर के तौर पर जुड़ जाएंगे। शनिवार सुबह उन्होंने बोर्ड मेंबर बनने से इनकार कर दिया। एलन मस्क ट्विटर के सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं। ऐसे में हम उनसे हमेशा इनपुट लेते रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः- एलन मस्क के ट्विटर बोर्ड में शामिल होते ही उठने लगे सवाल, हरकतों और विवादों ने उठाए सवाल, कंपनी परेशान
पिछले हफ्ते कहा था यह
पिछले सप्ताह ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्वीट करते जानकारी दी थी कि मुझे बात शेयर करते खुशी हो रही है कि हम अपने बोर्ड में एलन मस्क को नियुक्त कर रहे हैं।उन्होंने यह भी कहा था कि वो ट्विटर में विश्वास रखने के साथ साथ ही इसके बड़े क्रिटिक भी हैं। ट्विटर को अपने बोर्ड में इसी तरह के लोगों की जरूरत है, ताकि यह सर्विस आगे चलकर और भी मजबूत बन सके। वहीं ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने भी एलन के बोर्ड में शामिल होने की खुशी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि एलन मस्क इस दुनिया और ट्विटर की भूमिका को पूरी तरह से समझते हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News