ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल ने की घोषणा, एलन मस्क बोर्ड में नहीं होंगे शामिल

अग्रवाल ने ट्वीट किया कि मस्क ने ट्विटर के निदेशकों के साथ चर्चा की लेकिन मस्क ने अंतत: बोर्ड सीट के उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। अग्रवाल ने ट्विटर पर साझा किए एक आंतरिक ज्ञापन में कहा, "मेरा मानना है कि यह सर्वोत्तम के लिए है।

Saurabh Sharma | Published : Apr 11, 2022 5:37 AM IST

बिजनेस डेस्क। ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने सोमवार को घोषणा की कि एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट के बोर्ड में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। अग्रवाल ने ट्वीट किया कि मस्क ने ट्विटर के निदेशकों के साथ चर्चा की लेकिन मस्क ने अंतत: बोर्ड सीट के उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। अग्रवाल ने ट्विटर पर साझा किए एक आंतरिक ज्ञापन में कहा, "मेरा मानना है कि यह सर्वोत्तम के लिए है। एलन मस्क ने सिर्फ एक हफ्ते पहले खुलासा किया कि उन्होंने 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी ली है, और ट्विटर ने कहा कि इसके तुरंत बाद वह बोर्ड में शामिल होंगे। टेस्ला और स्पेसएक्स के पीछे के अरबपति उन बदलावों के बारे में मुखर रहे हैं जो वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्री स्पीच के नाम पर प्रभाव डालना चाहते हैं। उन्होंने ट्वीट के लिए एडिट बटन जोडऩे को लेकर भी कहा था।

काफी देर होता रहा डिस्कशन
पराग अग्रवाल ने ट्विटर मैनेजमेंट टीम को किए गए मेल में जानकारी देते कहा कि ट्विटर बोर्ड और उनमें एलन मस्क के बोर्ड में शामिल होने को लेकर काफी डिस्कशन हुए। मस्क के बोर्ड में शामिल होने को लेकर हम सब काफी उत्साहित थे। सभी को उनके आने के रिस्क के बारे में भी पता था। फिर भी हमें विश्वास था कि हमें यह भी विश्वास था मस्क के बोर्ड में शामिल होने से कंपनी को काफी फायदा होगा। पराग अग्रवाल के अनुसार उनकी ओर से घोषणा की गई थी कि एलन मस्क को बोर्ड का मेंबर बनाया जाएगा। 9 अप्रैल से मस्क कंपनी के बोर्ड मेंबर के तौर पर जुड़ जाएंगे। शनिवार सुबह उन्होंने बोर्ड मेंबर बनने से इनकार कर दिया। एलन मस्क ट्विटर के सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं। ऐसे में हम उनसे हमेशा इनपुट लेते रहेंगे।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- एलन मस्क के ट्विटर बोर्ड में शामिल होते ही उठने लगे सवाल, हरकतों और विवादों ने उठाए सवाल, कंपनी परेशान

पिछले हफ्ते कहा था यह
पिछले सप्ताह ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्वीट करते जानकारी दी थी कि मुझे बात शेयर करते खुशी हो रही है कि हम अपने बोर्ड में एलन मस्क को नियुक्त कर रहे हैं।उन्होंने यह भी कहा था कि वो ट्विटर में विश्वास रखने के साथ साथ ही इसके बड़े क्रिटिक भी हैं। ट्विटर को अपने बोर्ड में इसी तरह के लोगों की जरूरत है, ताकि यह सर्विस आगे चलकर और भी मजबूत बन सके। वहीं ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने भी एलन के बोर्ड में शामिल होने की खुशी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि एलन मस्क इस दुनिया और ट्विटर की भूमिका को पूरी तरह से समझते हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts