यूजर ने गोयनका से मुकेश अंबानी की जूम पर हुई बातचीत का पूरा वीडियो मांगा, कारोबारी से मिला ये जवाब

ज़्यादातर लोग यह जानना चाहते हैं कि वीडियो कॉल के दौरान मुकेश अंबानी और हर्ष गोयनका के रूप में दो दिग्गज कारोबारियों ने आखिर किस मुद्दे पर बात की। एक यूजर ने तो बातचीत का वीडियो भी मांगा।

Asianet News Hindi | Published : Jun 22, 2020 12:55 PM IST / Updated: Jun 22 2020, 06:30 PM IST

बिजनेस डेस्क। आरपीजी इंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका का एक ट्वीट चर्चा में है। दरअसल, ट्वीट में गोयनका ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी से जूम पर हुई वीडियो कॉलिंग का स्क्रीन शॉट साझा किया है। पिछले हफ्ते मुकेश अंबानी ने मार्च 2021 के लक्ष्य से पहले ही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कर्जमुक्त कंपनी बनाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। इसी उपलब्धि पर हर्ष गोयनका ने रविवार को उनसे बातचीत की। 

बातचीत का स्क्रीन शॉट सामने आते ही कई उत्सुक हो गए हैं और सवाल पूछ रहे हैं। हर्ष ने कुछ को जवाब भी दिया है। 

Latest Videos

हर्ष ने ट्विटर पर क्या लिखा? 
स्क्रीन शॉट फोटो के साथ हर्ष ने हैंडल पर लिखा,  "यह कमाल केवल एक ही आदमी (मुकेश अंबानी) कर सकता है। वैश्विक मंदी और कोविड (महामारी) के बीच भारत की सबसे बड़ी कंपनी (रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड) पूरी तरह से ऋण मुक्त। सबसे बड़ा निवेश हासिल किया, वैश्विक निवेशकों में पैसे देने की (निवेश की) होड़। #GeniusOfMukeshAmbani"

लोग किस बात पर उत्सुक हैं? 
ज़्यादातर लोग यह जानना चाहते हैं कि वीडियो कॉल के दौरान दो दिग्गज कारोबारियों ने आखिर किस मुद्दे पर बात की। ऐसे ही एक सवाल पर हर्ष ने बताया, "उन्होंने भी वही किया जो आमतौर पर हर कोई करता है। परिवार, अर्थव्यवस्था, राजनीति, जियो नेटवर्क कनेक्टिविटी और दूसरी गपशप।" ट्विटर पर एक यूजर ने बातचीत का वीडियो भी मांगा। कारोबारी ने जवाब देते हुए लिखा, "श्रीमान जी यह निजी है।" 

दुनिया की मोस्ट वैल्यूवेबल कंपनी
एक दूसरे ट्वीट में गोयनका ने कहा कि रिलायंस जियो की ग्रोथ का धन्यवाद। भारत दुनिया के टेक पैक को लीड करेगा। 150 बिलियन डॉलर मार्केट कैप के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की मोस्ट वैल्यूवेबल कंपनी बन गई है। मुकेश अंबानी के जियो प्लेटफॉर्म्स में अमेरिका की फेसबुक और दूसरी कंपनियों समेत मिडिल ईस्ट की भी कई कंपनियों ने हाल में इन्वेस्ट किया है। कंपनी राइट्स इश्यू भी लेकर आई थी। राइट्स इश्यू और निवेशकों से मिले पैसे की वजह से मुकेश अंबानी ने तय लक्ष्य से पहले कंपनी को कर्जमुक्त बनाने का अभियान पूरा कर लिया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddiqui Murder: किस गैंग का हाथ, कौन थे शूटर? कब बनाया गया बाबा सिद्दीकी को निशाना
52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत
घर लाया गया Baba Siddique का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए लगा लोगों का तांता
2013 का वो किस्सा जब Baba Siddique को जान गया था पूरा देश, वजह थे 2 खान । Salman Khan ।Shahrukh khan
कौन-कौन सी हैं वो 7 कंपनियां जिन्हें Ratan Tata ने जीरो से बना दिया हीरो