Ukraine Russia Tensions: रसोई गैस की कीमत अप्रैल से हो सकती है दोगुनी, चार महीने से नहीं हुआ बदलाव

Ukraine Russia Tensions से ग्‍लोबली गैस की किल्लत (Global Gas Crisis) देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से अप्रैल से पका खाना और महंगा हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस वैश्विक गैस संकट का प्रभाव जल्द ही भारत में घरेलू गैस की कीमतों (domestic Gas Prices) पर दिखाई दे सकता है, जो अप्रैल से दोगुना हो सकता है।

Ukraine Russia Tensions: रूस और युक्रेन के बढ़ती टेंशन (Ukraine Russia Tensions) आम लोगों के लिए मुसीबत खड़ी करने वाली है। वास्‍तव में रसोई गैस (LPG Price) जल्द ही आम लोगों के बजट को और ज्यादा बढ़ा सकती है। रूस और युक्रेन के बढ़ती टेंशन से वैश्विक स्तर पर गैस की किल्लत (Global Gas Crisis) देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से अप्रैल से पका खाना और महंगा हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस वैश्विक गैस संकट का प्रभाव जल्द ही भारत में घरेलू गैस की कीमतों (domestic Gas Prices) पर दिखाई दे सकता है, जो अप्रैल से दोगुना हो सकता है।

पूरी दुनिया में फैला हुआ है गैस संकट
वैश्विक संकट के साथ, सीएनजी, पीएनजी और बिजली की कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है। इससे ट्रांसपोर्ट कॉस्‍ट और इंडस्‍ट्रीज ऑपरेशनल कॉस्‍ट खर्च में भी इजाफा देखने को मिलेगी। सरकार के उर्वरक सब्सिडी विधेयक में भी इजाफा देखने को मिल सकता है। कंज्‍यूमर्स को इन सभी कारकों के प्रत्यक्ष प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है।

Latest Videos

यह‍ भी पढ़ें:- Ukraine Russia Tensions के बीच सस्‍ता हुआ सोना और चांदी, जानिए 14 शहरों में कितने हुए दाम

मांग पूरी नहीं कर पा रही सप्‍लाई
रूस अपनी ट्रांसकांट‍िनेंट पाइपलाइंस के माध्यम से पूरे यूरोप में गैस का प्रमुख सप्‍लायर है। यूक्रेन संकट से आपूर्ति बाधित हो सकती है। जबकि ग्‍लोबल इकोनॉमी धीरे-धीरे कोविड -19 महामारी के प्रभावों पर काबू पा रही है, दुनिया भर में एनर्जी की मांगा को अस्थिर कर सकती है।

यह‍ भी पढ़ें:- Ukraine Russia Tensions के बीच क्रिप्‍टो मार्केट में रिकवरी, जानिए कितने हुए बिटकॉइन और इथेरियम के दाम

घरेलू वस्तुओं पर प्रभाव
यूक्रेन में बढ़ते तनाव ने युद्ध की आशंकाओं को बढ़ा दिया है जिसका गैस की लागत सहित कई गुना प्रभाव हो सकता है। यह प्रभाव अप्रैल तक दिखाई दे सकता है जब रसोई गैस की कीमतों में संशोधन किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विश्लेषकों का कहना है कि इसकी कीमत में 2.9 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़ाकर 6-7 डॉलर की जा सकती है।

यह‍ भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price Today, 23 Feb 2022: फटाफट देख‍िए Ukraine Russia Tensions के बीच कितने हुए Fuel Price

अक्‍टूबर के बाद से नहीं बदले दाम
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में अक्‍टूबर के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश के चारों महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम वहीं है। देश की राजधानी दिल्‍ली में गैस सलिेंडर की कीमत 899.50 रुपए  है। जबकि कोलकाता में 926 रुपए है। मुंबई में गैस सिलेंडछर की कीमत 899.50 रुपए है। चेन्‍नई में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 915.50 रुपए देखने को मिल रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड