ई-व्हीकल के फ्यूचर को देख Union Bank ने जारी किया ऑफर, कम कर दिया लोन का ब्याज दर- प्रोसेसिंग फीस भी समाप्त

यूनियन बैंक ने ई-व्हीकल लोन पर ब्याज दरों को कम करने के साथ प्रोसेसिंग फीस को भी पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने के लिए भी लोन प्रोवाइड करा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2021 4:34 AM IST / Updated: Nov 13 2021, 10:31 AM IST

बिजनेस डेस्क। अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर मूव करना चाहते हैं और पर्यावरण को साफ रखने की अपनी भागेदारी में इजाफा करने के बारे में सोच रहे हैं तो यूनियन बैंक आपके काफी अच्छे ऑफर लेकर आया है। वास्तव में यूनियन बैंक ने इलेक्ट्रिक दो और चार पहिया व्हीकल पर मिलने वाले लोन की ब्याज दरों को कम कर दिया है। वहीं दूसरी ग्रीन प्रोडक्ट्स के नाम पर सोलर पैनल और फिक्स्ड डिपोजिट भी लांच किया है। आइए आपको भी बताते हैं कि इनके बारे में।

ईवी व्हीकल पर लोन किया सस्ता
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने इलेक्ट्रिक चार पहिया और दोपहिया वाहनों के लिए वाहन ऋण दरों को घटाकर 6.95 फीसदी कर दिया है। बैंक ने अपने 'यूनियन ग्रीन माइल' ऋण के लिए प्रोसेसिंग फीस भी समाप्त कर दिया है। जहां चार पहिया व्हीकल लोन पर कोई सीमा नहीं है, वहीं इलेक्ट्रिक दोपहिया लोन  की अधिकतम सीमा 10 लाख रुपये है। ब्याज दरें 6.95 फीसदी से शुरू होंगी और इसे सिबिल क्रेडिट स्कोर से जोड़ा जाएगा।

Latest Videos

सोलर पैनल लोन और ग्रीन फिक्स्ड डिपोजिट
टू व्हीलर लोन के अलावा, बैंक ने रूफटॉप सोलर सिस्टम के लिए एक और ग्रीन लोन स्कीम शुरू की है। यह आवासीय क्षेत्र में अलग-अलग घरों में ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सोलर सिस्टम की स्थापना के लिए रियायती ब्याज दरों के तहत उपलब्ध होगा। तीसरा ग्रीन प्रोडक्ट यूनियन ग्रीन डिपॉजिट है। यह एक फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम की तरह होगा, जिसे केवल डिजिटल रूप से खोला जा सकता है और जिसकी आय का उपयोग ग्रीन लोन के लिए किया जाएगा।

ग्रीन स्कीम्स की घोषणाएं
11 नवंबर को बैंक के 103वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ग्रीन स्कीम्स की शुरुआत की गई थी। स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान, बैंक के एमडी और सीईओ राजकिरण राय ने डिजिटल सेल्फ सर्विस ब्रांचेस के शुभारंभ और व्हाट्सएप बैंकिंग की शुरुआत की भी घोषणा की। बैंक ने 13 भारतीय भाषाओं में डिस्प्ले और प्रिंटिंग प्रदान करने के लिए अपने फिनेकल सॉफ्टवेयर को भी अपग्रेड किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ