केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, सरकार ने दिवाला कानून के जरिए वसूले 4 लाख करोड़ रुपए

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार के वित्तीय संस्थानों में  NPA में कमी लाने के प्रयास के कारण दिवालापन कार्यवाही के जरिये 4 लाख करेाड़ रुपये की वसूली हुई है जो बड़ी उपलब्धि है

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2020 7:18 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार के वित्तीय संस्थानों में  NPA में कमी लाने के प्रयास के कारण दिवालापन कार्यवाही के जरिये 4 लाख करेाड़ रुपये की वसूली हुई है जो बड़ी उपलब्धि है।

भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान के 70वें सालाना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों में फंसे कर्ज लाने के लिये प्रयास किये हैं। दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता के तहत फंसे कर्ज में से 4 लाख करोड़ रुपये की वसूली एक बड़ी उपलब्धि है।

ठाकुर ने कहा कि सरकार आधार होने पर पैन कार्ड उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रही है। इसमें कोई अन्य दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!