UP सरकार ने दी बड़ी राहत, UPPCL में फंसे पैसे के लिए किया लिखित वादा

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL)कर्मचारियों को राज्य सरकार ने लिखित वादा किया है कि समय पर मिलेगा पीएफ का पैसा। कर्मचारियों का कुल 26 अरब रुपए विवादास्पद कंपनी  DHFL में निवेशित है। पीएफ में देर नहीं हो इसके लिए राज्य सरकार ब्याज मुक्त कर्ज मुहैया कराएगी।  

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2019 6:22 AM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) में काम कर रहें कर्मचारियों  को राहत देने वाला ऐलान किया है। जिन कर्मचारियों का पैसा DHFL में फंसा है अब उनको चिंता करने की जरुरत नहीं है। राज्य के कर्मचारियों का DHFL में जनरल प्रॉविडेंट फंड का लगभग 2,600 करोड़ रुपए की राशि अटका है। 

दरअसल  UPPCL के कर्मचारियों भविष्य निधि की बड़ी रकम स्कैम में फंसी  DHFL ने निवेशित है, जिससे कर्मचारियों की चिंता बढ़ गई है। राज्य सरकार ने शनिवार को कर्मचारियों को राहत देते हुए कहा है कि यदि उनका पैसा किसी भी तरह से फंसता है तो राज्य सरकार धन राशि कर्ज मुक्त धन राशि मुहैया कराएगी। 

Latest Videos

राज्य सरकार से बड़ी राहत

राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि कर्मचारियों को यदि UPPCL से समय पर पैसा नहीं मिलता है तो राज्य सरकार ट्रस्ट को ब्याज मुक्त धन राशि मुहैया कराएगी, जिससे कर्मचारियों का पीएफ समय पर अदा कर दिया जाएगा। बतो दें कि उत्तर प्रदेश कर्मचारी ट्रस्ट और UPPCL का केन्द्रीय प्रोविडेंट फंड ट्रस्ट का पैसा DHFL में निवेश किया गया है। 

मामले में पूर्व MD?

पिछले दिनों राज्य सरकार के कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड के निवेश में धांधली का मामला सामने आया था, जिस पर राज्य सरकार पर सवाल उठने लगा था। राज्य सरकार ने मामला सीबीआई को सौपने को कहा है। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी पर भी धांधली की जांच की जा रही है। इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस ने UPPCL के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर AP Mishra के घर पर छापा भी मार चुकी है। 

अन्य कई गिरफ्तार

स्कैम मामले में फंसी DHFL में UPPCL के कर्मचारियों का लगभग 2,600 करोड़ रुपए की धन राशि फंसा है। कर्मचारियों को राज्य सरकार के इस कदम से काफी राहत की बात माना जा रहा है।  मामले पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर राज्य सरकार को निशाना बनाते हुए गंभीर आरोप भी लगाए थे। इस मामले में अब तक तत्कालीन वित्त निदेशक सुधांशु द्विवेदी, ट्रस्ट सचिव पीके गुप्ता और पूर्व एमडी एपी मिश्र की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नमस्कार-प्रणाम...गोली लगने के बाद आया अभिनेता गोविंदा का सबसे बड़ा बयान
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
31 Oct. या 1 Nov. - कब है Diwali 2024 ? नोट करें दीवाली की सही तारीख
सुबह 4.45 बजे अभिनेता गोविंदा को कैसे लगी गोली? ये है वो सबसे बड़ी वजह
LIVE: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद नई दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए