अब क्रेडिट कार्ड से भी किया जा सकेगा UPI पेमेंट, जानें इसका पूरा तरीका

अब आप क्रेडिट कार्ड से भी UPI पेमेंट कर सकते हैं। इसकी राह आसान हो गई है। आरबीआई ने इसको लेकर पहल किया है। शुरुआती फेज में 3 बैंक इसकी सुविधा देगी। इसके साथ ही आरबीआई ने यूपीआई लाइट भी लॉन्च कर दिया है। 

बिजनेस डेस्कः अब क्रेडिट कार्ड से भी यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) किया जा सकेगा। जी हां, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसकी राह आसान कर दी है। ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में उन्होंने रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई नेटवर्क पर लॉन्च किया। अब क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक किया जा सकेगा। फिलहाल पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक इसकी सुविधा देगी। 

लिंक करने पर लगेगा इंटरचेंज चार्ज
यूपीआई से क्रेडिट कार्ड लिंक करके यूपीआई पेमेंट करने के लिए किसी तरह का एमडीआर वसूल नहीं किया जाएगा। इस बारे में पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ अतुल कुमार गोयल ने कहा है कि इसका एक छोटा इंटरचेंज चार्ज वसूल कियी जाएगा। कितना चार्ज होगा, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। 

Latest Videos

बिना इंटरनेट के यूपीआई लाइट से पेमेंट
ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में आरबीआई ने यूपीआई लाइट (UPILite) भी लॉन्च किया है। इसके जरिये कम रुपए जैसे कि 200 रुपए तक के पेमेंट को बिना इंटरनेट के ही ट्रांसफर किया जा सकेगा। यह ट्रांजेक्शन आपके डिवाइस में इंस्टॉल वॉलेट की मदद से किया जा सकेगा। इतना ही नहीं, आयोजन में भारत बिल पेमेंट सिस्टम के तहत क्रॉस बॉर्डर ट्रांजेक्शन की भी सुविधा शुरू की गई है। 

कार्ड को यूपीआई ऐप से ऐसे कर सकते हैं एड

गूगल पे से होगा पेमेंट
क्रेडिट कार्ड के जरिये यूपीआई पेमेंट करने के लिए आपको अपने कार्ड को UPI ऐप से जोड़ना होगा। बैंक के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड को यूजर ऐप से जोड़ सकते हैं। वे कार्ड वीजा और मास्टरकार्ड पेमेंट गेटवे पर ऑपरेट होना चाहिए। 

यह भी पढ़ें- घर का सपना पूरा करने में जुटी अर्बन ऐक्सिस, लखनऊ के बाद अब एनसीआर में होगा कंपनी का विस्तार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!