WTO में अमेरिका ने जीता भारत के खिलाफ ये बड़ा मुकदमा

सरकार एक ओर अर्थव्यवस्था में आई सुस्ती से निपटने की कोशिश कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर WTO में देश को अमेरिका के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। घरेलू निर्यात प्रोत्साहन योजनाओं के मामले में अमेरिका के खिलाफ दायर मुकदमे में देश को हार का सामना करना पड़ा। WTO ने फैसले में कहा कि भारत का घरेलू निर्यात प्रोत्साहन योजना ने वैश्विक व्यापार के मानदंडों का उल्लंघन किया है। 
 

वाशिंगटन. अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइथाइजर ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) के विवाद निपटान समिति के फैसले का बृहस्पतिवार को स्वागत किया जिसने भारत की घरेलू निर्यात प्रोत्साहन योजनाओं को वैश्विक व्यापार नियमों के विरुद्ध ठहराया। उन्होंने कहा कि यह अमेरिका की जबर्दस्त जीत है।

भारत को बृहस्पतिवार को उस मामले में हार झेलनी पड़ी जो अमेरिका ने घरेलू निर्यात प्रोत्साहन के खिलाफ डब्ल्यूटीओ के समक्ष दायर किया था। विवाद निपटान समिति ने फैसला दिया कि ये योजनाएं अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों के विरुद्ध हैं।

Latest Videos

फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए लाइथाइजर ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में यह सुनिश्चित करने के लिए हर उपलब्ध साधन का इस्तेमाल किया जा रहा है कि अमेरिकी कामगारों को प्रतिस्पर्धा में बराबरी के मौके मिलें।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।) 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts