सरकारी कंपनी को टेकओवर करने वेदांता लगायेगा भारी- भरकम बोली, देखें कंपनी की योजना

Vedanta को उम्मीद है कि भारत मार्च में BPCL के लिए बोलियां खोलेगा। Anil Agarwal ने कहा कि बीपीसीएल का मार्केट कैप लगभग 11 अरब डॉलर से 12 अरब डॉलर है, इसलिए हम इसे खरीदने के लिए 12 अरब डॉलर खर्च करने की योजना तैयार कर चुके हैं।

बिजनेस एंड ऑटो डेस्क : सरकारी पेट्रोलियम कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) को खरीदने की दिशा में वेदांता समूह ने बड़ी तैयारी की है। अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाले वेदांता समूह इस कंपनी को टेकओवर करने के लिए 12 अरब डॉलर ( 887.10 अरब रुपये) का बजट लेकर चल रहे हैं। केंद्र सरकार बीपीसीएल (Bharat Petroleum Corporation Limited) को बेचकर बड़ी राशि जुटाने की कवायद में जुटी हुी है। 

12 अरब डॉलर की बोली लगाने तैयार
वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Vedanta Group Chairman  Anil Agarwal) ने एक इंटरव्यू में कहा, 'हम अग्रेसिव तरीके से बोली लगाने पर नहीं सोच रहे हैं, लेकिन हम इसकी सही कीमत का आंकलन जरुर करेंगे। अनिल अग्रवाल ने कहा कि बीपीसीएल का मार्केट कैप लगभग 11 अरब डॉलर से 12 अरब डॉलर है, इसलिए हम इसे खरीदने के लिए 12 अरब डॉलर खर्च करने की योजना तैयार कर चुके हैं।'

Latest Videos

​बीपीसीएल केलिए खरीददार तलाशना कठिन काम
बीपीसीएल के प्रायवेटाजाइशन के लिए इस समय हालात अनुकूल नहीं हैं। बीपीसीएल के लिए बोली लगाने वालों को खोजना सबसे बड़ा मुद्दा है। दरअसल बीपीसीएल की एसेसटस पूरे भारत में फैला हुआ है। अधिकतर भागीदारों को इस किंग साइज की कंपनी को टेकओवर करने के लिए वित्तीय जोखिमों को उठाना होगा। वहीं सरकार को उम्मीद है कि ऑयल की टॉप वैश्विक कंपनियां बिक्री में भाग लेने के लिए investment fund के साथ बोली लगाएंगी । वहीं कंपनियों को वैश्विक स्थिरता नियमों के कारण इंवेस्ट करना मुश्किल हो रहा है। 

पूरे देश में फैली हैं ​BPCL की संपत्ति
बीपीसीएल की बिक्री देश में सबसे बड़ा प्रायवेटाजाइशन होगा। बीपीसीएल देश की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी रिफाइनरी है। सरकार बीपीसीएल में अपनी पूरी 53 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहती है। इसके लिए सरकार ने  सितंबर-2021 की समय सीमा तय की थी, जो पीछे छूट चुकी है। बीपीसीएल कंपनी का मौजूदा बाजार कैपिटलि तकरीबन 848.27 अरब रुपये (11.4 अरब डॉलर) है।

​कर्मचारियों की नहीं जाएगी जॉब
अनिल अग्रवाल बीपीसीएल को खरीदने के इच्छुक हैं। वो पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि अगर उनकी बोली मंजूर होती है तो वह किसी भी एम्पलाई को बाहर नहीं करेंगे। वेदांता ग्रुप को उम्मीद है कि भारत मार्च में बीपीसीएल के लिए विंडो ओपन केरगा। वेदांता समूह के अलावा, निजी इक्विटी फर्म अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट और आई स्क्वेयर्ड कैपिटल (Private equity firm Apollo Global Management and I Squared Capital) ने भी बीपीसीएल में सरकार की हिस्सेदारी हासिल करने में रुचि दिखाई है। 
ये भी पढ़ें-
अंग्रेजों की धरती से चीन को पटखनी देने की तैयारी में भारत, यह है मोदी सरकार का फुलप्रूफ प्‍लान
भारत में कब होगी Tesla कारों की एंट्री, 'सरकार के साथ चुनौतियां' : Elon Musk
Komaki Ranger इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक से उठा पर्दा, दमदार बैटरी के साथ जबरदस्त फीचर्स, इस तारीख को
Lamborghini ने 2021 में की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, 59 साल के इतिहास में सबसे अधिक आंकड़ा


 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM