
बिजनेस डेस्क। वॉरेन बफे ((Warren Buffet) को दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट मैग्नेट क्यों कहा जाता है इस बात को उन्होंने पूरी दुनिया में सोमवार को साबित कर दिया। रूस-यूक्रेन वॉर (Russia-Ukriane War) के बीच जहां दुनियाभर के शेयर बाजारों (Share Market) में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से एक वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे का शेयर (Berkshire Hathaway Share Price Hike) पहली बार 5 लाख डॉलर यानी 3.82 करोड़ रुपए से ज्यादा का हो गया है। खास बात तो ये है कि यह दुनिया का सबसे महंगा शेयर है। जिसका मुकाबला हाल फिलहाल में कोई दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा हैै।
इस साल देखने को मिली है 10 फीसदी की तेजी
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर में इस साल करीब 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस दौरान अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक में 12 फीसदी नीचे की ओर खिसक गए हैं। इस कंपनी का मुख्यालय नेब्रास्का के ओमाहा में है और इसकी मार्केट वैल्यू करीब 731 अरब डॉलर है। यह मार्केट वैल्यू के हिसाब से अमेरिका की छठी सबसे बड़ी कंपनी है। इससे आगे एप्पल इंक, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प, एल्फाबेट इंक, अमेजन और टेस्ला है।
यह भी पढ़ेंः- एलन मस्क के ट्वीट के बाद बिटकाॅइन के साथ इन क्रिप्टोकरेंसी में भी हुआ इजाफा, जानिए कितने हुए दाम
कंपनी में है 16.2 फीसदी की शेयर हॉल्डिंग
इस कंपनी में वॉरेन बफे की 16.2फीसदी की शेयर हॉल्डिंग है। कंपनी के शेयरों में उछाल से बफे 119.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के पांचवें सबसे बड़े रईस हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक बफे की नेटवर्थ में इस साल 10.5 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। इस दौरान टॉप टेन में शामिल सभी रईसों की नेटवर्थ में भारी गिरावट आई है। बर्कशायर का बीते साल 27.46 अरब डॉलर का ऑपरेटिंग प्रॉफिट देखने को मिला था। बफे ने 1965 में इस कंपनी को अपने हाथों में लिया था, तब इस कंपनी के शेयर की कीमत 20 डॉलर से भी कम थी। उस समय कंपनी का अस्तित्व खतरे में था। बफे के सफल नेतृत्व में कंपनी ने सफलता की नई इबारत को लिखा। मौजूदा समय में कंपनी का शेयर का दुनिया का सबसे महंगा स्टॉक है।
यह भी पढ़ेंः- Alert : 31 मार्च से पहले कर लें यह काम, नहीं तो देना पड़ेगा 1000 रुपए का जुर्माना
किस तरह का है कंपनी का कारोबार
कंपनी के पास दर्जनों दूसरे बिजनस भी हैं जिनमें क्लेटोन होम्स मोबाइल होम यूनिट और अमेरिका की सबसे बड़ी रेजिडेंशियल रियल एस्टेट ब्रोकरेज भी है। कंपनी का ज्यादातर कारोबार अमेरिका में ही है और उसके 372,000 कर्मचारियों में से 77 फीसदी अमेरिका में ही रहते हैं। 2021 के अंत में कंपनी के पास 146.7 अरब डॉलर का कैश था। उसके बाद से कंपनी ने पांच अरब डॉलर से अधिक ऑक्सीडेंटल पेट्रोलियम कॉर्प में इंवेस्ट किया है।