प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वेंचर कैपिटल और प्राइवेट इक्विटी फंड (Venture Capital and Private Equity Funds) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि देश को कैसे दुनिया का फेवरेट इंवेस्टमेंट डेस्टीनेशन बनाएं।
बिजनेस डेस्क। देश के निवेश माहौल को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का निरंतर प्रयास रहा है। पिछले सात वर्षों में, सरकार ने इस संबंध में कई महत्वपूर्ण पहल की हैं। इसी को देखते हुए खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने वेंचर कैपिटल और प्राइवेट इक्विटी फंड (Venture Capital and Private Equity Funds) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसमें प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे गए और पीएम मोदी ने खुद काफी सुझाव दिए। मीटिंग खत्म होने के बाद वेंचर्स के प्रतिनिधियों में काफी जोश भी देखने को मिला। वेंचर कैपिटल और प्राइवेट इक्विटी फंड के प्रतिनिधियों ने कहा कि आने वाले दिनों में भारत भविष्य का शाइनिंग इनोवेशन हब बनने की राह पर है।
General Atlantic के हेड और मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप नाइक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग काफी अच्छी रही। मीटिंग में मौजूद लोगों के दिए सुझावों को उन्होंने काफी संजीदगी से सुना। इससे एक बात साफ हो जाती है कि भारत में जल्द ही एक बड़ा बदलाव आने को है। स्टार्टअप इंडिया की वजह से देश में जो माहौल तैयार हुआ है, उससे भारत में ग्लोबल इंवेस्टमेंट का बढ़ेगा। हमें उम्मीद है कि दुनिया की सबसे बेहतरीन ग्लोबल कंपनियां भारत में आएंगी और इंवेस्ट करेंगी और भारत आने वाले दिनों में भारत दुनिया में शाइनिंग इनोवेशन हब के तौर पर खड़ा होगा। मैं इस तरह की मीटिंग से काफी उत्साहित हूं और मुझे उम्मीद है कि इस तरह की मीटिंग हमें भारत में ज्यादा से ज्यादा विदेशी निवेश लाने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। उन्होंने आगे कहा कि हम 5 बिलियन डॉलर भारत में इंवेस्ट कर चुके हैं और मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगी कि आने वाले दस सालों में यह निवेश 10 से 15 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा।
Sequoia Capital के एमडी राजन आनंदन ने मीटिंग के बाद कहा कि 10 साल पहले भारत में कोई यूनिकॉर्न कंपनी नहीं थी। जबकि 2021 खत्म होते देश में 70 यूनिकॉर्न कंपनियां खड़ी हो गई हैं। इस साल यूनिकॉर्न कंपनियां की डबल हो गई हैं। 10 साल पहले स्टार्टअप्स में एक बिलियन से कम फंडिंग होती थी। जो इस साल बढ़कर 30 बिलियन से ज्यादा हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्टअप का जो मूवमेंट शुरू किया था, वो साल दर साल लगातार मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है।
Yournest के एमडी सुनील गोयल ने मीटिंग के बाद कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सिर्फ हमें ही नहीं सुना बल्कि उन्होंने हम सभी को भी काफी आइडिया दिए। उन्होंने बताया कि सरकार के वो कौन से क्षेत्र हैं जहां परा इंटरप्रेन्योर्स काम कर सकते हैं। फिर चाहे वो ड्रोन्स के अंदर, या फिर स्पेस, फूड एंड एग्री के अंदर हों। उन्होंने हमें हर तरह के आइडिया हमें दिए। हमारे लिए भी यह मीटिंग काफी फायदेमंद रही। दुनिया के अलग अलग जगहों से निवेश लाने के लिए हम बड़े विश्वास के साथ जाते हैं और यह बात बोलकर आते हैं कि इंडिया से बेहतर इंवेस्टमेंट डेस्टीनेशन नहीं है। जहां पर स्थिरता है, श्योरिटी है, ट्रांसपेरेंसी के साथ ज्यादा से ज्यादा करने इच्छा शक्ति भी है।
यह भी पढ़ें:- Budget 2022 से पहले पीएम मोदी बना रहे हैं भारत को फेवरेट इंवेस्टमेंट डेस्टीनेशन बनाने का प्लान
3one4 Capital के फाउंडिंग पार्टनर सिद्धार्थ पई ने कहा कि अब देश बॉलीवुड में जाकर हीरो या हिरोइन नहीं बनना चाहता है। बल्कि अब वो बंगलूरू में बाकर एंटरप्रेन्योर बनना चाहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से यह एक बड़ा चेंज आया है। यह बदलाव भारत में होने वाले डेवलपमेंट का प्रतीक है और इससे इंडिया को 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने में काफी मदद मिलेगी। यह एक ऐसा सपना है, जिसे हर एंटरप्रेन्योर देख रहा है और इसे पूरा करने के लिए जज्बे के साथ लगा हुआ है।
HDFC Capital Advisors Limited के एमडी एवं सीईओ विपुल रूंगटा ने हाउसिंग सेक्टर में विशेष रूप से अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में सरकार द्वारा की गई नीतिगत पहलों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अफोर्डेबल हाउसिंग को लेकर सोच काफी बेहतरीन है। उन्होंने बताया कि कैसे इस सेगमेंट को आगे लेकर जा सकते हैं। छोटे शहरों से बड़े शहरों में आने वाले वर्कर्स और लोगों के लिए अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में सरकार क्या कर सकती है।