WhatsApp में हो सकता है ये बड़ा बदलाव, जल्द आएगा नया वर्जन

Published : Oct 30, 2019, 05:26 PM ISTUpdated : Oct 30, 2019, 05:31 PM IST
WhatsApp में हो सकता है ये बड़ा बदलाव,  जल्द आएगा नया वर्जन

सार

तेज दौड़ रही टेक की दुनिया में ज्यादातर ऑनलाइन कंपनीयों में हाल के दिनों में खूब बदलाव किए जा रहे हैं। फेसबुक की तरह एक अकाउंट में लॉग इन कर एक से ज्यादा स्मार्टफोन्स में चला सकेंगे. इसी तर्ज पर  WhatsApp  ने भी बड़ा प्रयोग करने की ठानी है। कहा जा रहा है कि इसके लिए कंपनी ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है। पहला प्रयोग  iPhone  से किया जाना है।

वन अकाउंट मेनी यूजर्स की तर्ज पर  WhatsApp  करने जा रहा है बड़ा बदलाव। टेक मार्केट में ऐसी खबर है कि WhatsApp अपना नया ऐप वर्जन लांच करने वाला है। जिसको खास iPhone के लिए तैयार किया गया है। इसमें खास बात यो होगी कि अब सिर्फ एक WhatsApp अकाउंट होगा और उसके एक से अधिक यूजर्स होंगे।  WABetainfo  ने एक ट्वीट में कहा है कि मल्टी डिवाइस फीचर के तहत एक साथ iPhone और iPad में WhatsApp एक अकाउंट से चलाया जा सकेगा।

व्हाट्सएप्प के फीचर्स को करीब से ट्रैक करने वाली कंपनी  WABetainfo  ने ये भी बताया कि iPhone के लिए खास अकाउंट बनाया जा रहा है। जिसको आने में थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि WhatsApp की ओर से इस पर कोई भी बयान नही आया है। इससे पहले भी ऐसी खबरें आई थी कि  WhatsApp में मल्टी डिवाइस सपोर्ट दिया जाएगा।

बता दें कि सोशल मीडिया ऐप जैसे फेसबूक, ट्विटर और इंस्टाग्राम ऐसे ऐप्स हैं जिनमें एक अकाउंट में लॉग-इन कर एक से अधिक लोगों द्वारा इसे हैंडल किया जा सकता है। 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें