कौन हैं कैम्पबेल विल्सन, जिन्हें टाटा सन्स ने बनाया एयर इंडिया का CEO

Published : May 12, 2022, 05:38 PM ISTUpdated : May 12, 2022, 05:39 PM IST
कौन हैं कैम्पबेल विल्सन, जिन्हें टाटा सन्स ने बनाया एयर इंडिया का CEO

सार

एयर इंडिया ने कैम्पबेल विल्सन को कंपनी का नया सीईओ और एमडी नियुक्त किया है। इस बात की जानकारी खुद टाटा संस ने दी है। बता दें कि 50 साल के विल्सन को एविएशन इंडस्ट्री में काम करने का 26 साल का एक्सपीरियंस है। 

Campbell Wilson Appointed As Air India New MD and CEO : टाटा संस की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया की कमान अब कैम्पबेल विल्सन संभालेंगे। टाटा संस ने गुरुवार को कैम्पवेल विल्सन को एयर इंडिया का नया सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। बता दें कि अधिग्रहण के बाद एयर इंडिया के सीईओ पद के लिए सबसे पहले टर्किश एयरलाइन के एक्स चेयरमैन इल्कर आयसी को सिलेक्ट किया गया था। हालांकि, विवादों की वजह से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। बाद में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एयर इंडिया के सीईओ की जिम्मेदारी संभाली। लेकिन अब टाटा संस ने 50 साल के कैम्पबेल विल्सन को एयर इंडिया की कमान सौंप दी है। 

कौन हैं कैम्पबेल विल्सन : 
टाटा संस के मुताबिक, विल्सन को एविएशन इंडस्ट्री में करीब 26 साल का एक्सपीरियंस है। कैम्पबेल ने करियर की शुरुआत 26 साल पहले 1996 में न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में सिंगापुर एयरलाइंस के साथ बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी की थी। इसके बाद विल्सन हांगकांग, जापान और कनाड़ा की एविएशन इंडस्ट्री में भी काम कर चुके हैं। विल्सन सिंगापुर में स्कूट (Scoot) के फाउंडिंग सीईओ भी रहे। 2016 में उन्होंने स्कूट को छोड़ दिया और सिंगापुर एयरलाइंस में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) बने। 

जेआरडी टाटा ने रखी थी एयर इंडिया की नींव : 
एअर इंडिया को 90 साल पहले 1932 में जेआरडी टाटा (JRD Tata) ने टाटा एअरलाइंस के नाम से लॉन्च किया था। बाद में 1946 में इसका नाम बदल कर एअर इंडिया कर दिया गया। 8 साल बाद यानी 1954 में सरकार ने एअर इंडिया को खरीदकर उसका राष्ट्रीयकरण कर दिया। इस तरह राष्ट्रीयकरण के बाद एयर इंडिया से दो कंपनी बनीं। पहली घरेलू उड़ान सेवाओं के लिए इंडियन एयरलाइंस कहलाई और दूसरी विदेश सेवाओं के लिए एअर इंडिया। इसके बाद मोरारजी देसाई की सरकार ने एअर इंडिया की नींव रखने वाले जेआरडी टाटा को फरवरी, 1978 में इंडियन एयरलाइंस और एअर इंडिया के बोर्ड से हटा दिया था। 

ये भी देखें : 
टाटा संस ने कैंपबेल विल्सन को किया एअर इंडिया का सीईओ और एमडी नियुक्त, जानिए पूरी डिटेल

एयर इंडिया के चेयरमैन बनाए गए टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन, सीईओ की तलाश जारी
 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें