कौन है Ganesh Bagal, जिनकी मर्जी के बिना मार्केट में नहीं आते सोनी के कैमरा

Published : May 03, 2022, 10:54 PM ISTUpdated : Sep 03, 2022, 02:57 PM IST
कौन है Ganesh Bagal, जिनकी मर्जी के बिना मार्केट में नहीं आते सोनी के कैमरा

सार

सोनी फोटोग्राफी की दुनिया का एक बहुत ही बड़ा और सफल नाम है। हर नया प्रोडक्ट जो सोनी बनाती है वह ग्राहकों के पास जाने से पहले गणेश बागल ( Ganesh Bagal ) के पास इवैल्यूएशन के लिए जाता है।

बिजनेस डेस्क। इस दुनिया में बहुत सी ऐसी कहानियां हैं जो दूसरों को प्रेरित करने की ताकत रखती हैं। ऐसे व्यक्तियों और प्रोफेशनल्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करना काफी जरूरी है। उनकी खुद की लिखी सफलता की कहानी नए प्रतिभावान युवाओं को को प्रेरित करती है। गणेश बागल ( Ganesh Bagal ) की सफलता की कहानी कुछ ऐसी ही है। आज गणेश  वो शख्स हैं, जिनकी मर्जी के बिना सोनी का कैमरा मार्केट में नहीं आता है। आइए आपको भी बताते हैं उनके बारे में।

सोनी के कैमरों का करते हैं इवैल्यूएशन
बीते वर्षों में हिंदुस्तान में फोटोग्राफी का चलन काफी बढ़ा है। फोटोग्राफ्र्स को नए अवसरों को तलाशने और अपने कौशल को तराशने का भरपूर अवसर मिल रहा है। एक ऐसे ही उभरते हुए फोटोग्राफर हैं गणेश बागल ( Ganesh Bagal ), जिन्होंने इस क्षेत्र में अपने कौशल से झंडे गाड़े हैं और जानी-मानी कंपनी सोनी के ब्रांड एम्बेसेडर हैं। सोनी फोटोग्राफी की दुनिया का एक बहुत ही बड़ा और सफल नाम है। हर नया प्रोडक्ट जो सोनी बनाती है वह ग्राहकों के पास जाने से पहले गणेश बागल ( Ganesh Bagal ) के पास इवैल्यूएशन के लिए जाता है। इसका मतलब है कि उस कैमरे के बारे में हर बारीकी से जांच करने के बाद ही गणेश उस कैमरे को अपनी हरी झंडी दिखाते हैं। अगर उसमें किसी तरह की खामी दिखाई देती है तो गणेश उस पर रिएक्शन देते हैं, जिसके ठीक होने के बाद ही वो कैमरा मार्केट में आता है।

ऐसे हुई सफर की शुरूआत
पुणे के एक कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखने वाले गणेश बागल ( Ganesh Bagal ) की जिंदगी ने तब करवट बदली जब उनके पिता का देहांत हो गया। उन्होंने कॉलेज छोड़ा और चार्टेड अकाउंटेंट बनने सपना भुलाकर हाथ में कैमरा पकड़ा और फोटोग्राफी के साथ अपने जीवन में रोशनी लाने का प्रयास किया। एक छोटे से सोपबॉक्स कैमरे के साथ, बिना किसी संरक्षक या मार्गदर्शन के, उन्होंने फोटोग्राफी के अपने नए जुनून के साथ कला की दुनिया में प्रवेश किया, जिसने उनके जीवन में आशा वापस ला दी। किशोरावस्था में ही उन्होंने फोटोग्राफी का सफर शुरू कर दिया था और आज वे सेल्फ मेड सक्सेस स्टोरी बन गए हैं। एक छोटे साधु की उनकी तस्वीर सबसे पहले वायरल हुई थी। आज, उनके नाम पर कई अन्य सुंदर चित्र हैं जिन्हें लोग देखना पसंद करते हैं।

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट