कौन हैं Sheryl Sandberg जिन्होंने 14 साल बाद छोड़ा Meta का साथ, दूसरे पति की मौत के बाद इनसे की तीसरी शादी

Meta कंपनी की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग (Sheryl Sandberg) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शेरिल पिछले 14 साल से कंपनी में काम कर रही थीं। 28 अगस्त, 1969 को वॉशिंगटन की एक ज्यूश फैमिली में पैदा हुईं शेरिल सैंडबर्ग ने गूगल में भी काम किया है।

Sheryl Sandberg Resign: फेसबुक यानी Meta कंपनी की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग (Sheryl Sandberg) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शेरिल पिछले 14 साल से कंपनी में काम कर रही थीं। मेटा छोड़ने की जानकारी उन्होंने खुद अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए दी। शेरिल ने बताया कि वो कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर पद से इस्तीफा दे रही हैं, लेकिन मेटा के बोर्ड में बनी रहेंगी। वहीं मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि शेरिल सैंडबर्ग का जाना एक युग के अंत की तरह है। 

कौन हैं शेरिल सैंडबर्ग : 
- 28 अगस्त, 1969 को वॉशिंगटन की एक ज्यूश फैमिली में पैदा हुईं शेरिल सैंडबर्ग के पिता ऑप्थेल्मोलॉजिस्ट जबकि मां फ्रेंच भाषा की टीचर थीं। कुछ सालों बाद उनकी फैमिली फ्लोरिडा के नॉर्थ मियामी बीच शिफ्ट हो गई। 
- शेरिल की पढ़ाई नॉर्थ मियामी बीच हाईस्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने 1987 में हार्वर्ड कॉलेज में एडमिशन लिया और एमबीए की डिग्री ली। 
- 1995 में उन्होंने  McKinsey & Company में बतौर मैनेजमेंट कंसल्टेंट जॉब किया। इसके बाद 1996 से 2001 के बीच उन्होंने लॉरेंस समर्स के लिए काम किया, जो उस वक्त राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के ट्रेजरी सचिव के तौर पर काम करते थे।  
- कुछ साल बाद शेरिल ने गूगल में काम किया। यहां वो गूगल के विज्ञापन और पब्लिकेशन प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन सेल्स का काम देखती थीं। इस दौरान उन्होंने गूगल की विज्ञापन और सेल्स टीम को 4 से बढ़ाकर 4 हजार तक पहुंचा दिया। 

Latest Videos

फेसबुक में ऐसे मिली शेरिल को एंट्री : 
2007 के आखिर में शेरिल सैंडबर्ग की मुलाकात एक क्रिसमस पार्टी के दौरान फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग से हुई। इसके बाद जुकरबर्ग ने अपनी कंपनी में सीओओ पद के लिए शेरिल सैंडबर्ग को जॉब ऑफर की। फिर मार्च 2008 में शेरिल ने गूगल को छोड़कर फेसबुक का दामन थाम लिया और वहां सीओओ बन गईं। तब से अब तक वो इसी कंपनी में काम करती रहीं। 

शेरिल सैंडबर्ग ने की 3 शादियां : 
शेरिल सैंडबर्ग की पहली शादी 1993 में ब्रायन क्रैफ से हुई थी। हालांकि, सालभर बाद ही उनका तलाक हो गया। इसके बाद 2004 में उन्होंने डेव गोल्डबर्ग से दूसरी शादी की। गोल्डबर्ग से शेरिल के दो बच्चे हैं। मई, 2015 में हेड ट्रामा की वजह से गोल्डबर्ग की डेथ हो गई। इसके बाद फरवरी, 2020 में शेरिल ने केल्टन ग्लोबल के सीईओ टॉम बर्नथल से इंगेजमेंट की घोषणा कर दी। सैंडबर्ग फिलहाल कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क में रहती हैं। 

ये भी देखें : 

14 साल बाद कंपनी छोड़ रही Meta COO Sheryl Sandberg, मार्क जुकरबर्ग ने लिखी दिल छू जाने वाली बात

Hack हुए अपने Facebook अकाउंट को अब चुटकियों में करें रिकवर, फॉलो करें सिंपल स्टेप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi