Binny Bansal ने इस चीनी कंपनी को क्‍यों बेची Flipkart की हिस्‍सेदारी, आखि‍र क्‍या है पूरा मामला

फ्ल‍िपकार्ट के को-फाउंडर बिन्‍नी बंसल (Flipkart Co-Founder Binny Bansal) ने यह हिस्‍सेदारी लास्‍ट जुलाई फंड‍िंग राउंड में बेची है। इस खरीद फरोख्‍त के बाद फ्ल‍िपकार्ट में टेंसेंट (Tencent) की कुल हिस्‍सेदारी 5 फीसदी से ज्‍यादा हो गई है। जबकि बिन्‍नी बंसल की हिस्‍सेदारी 2.5 फीसदी से नीचे चली गई है।

बिजनेस डेस्‍क। फ्लिपकार्ट के को फाउंडर बिन्नी बंसल (Flipkart Co-Founder Binny Bansal) ने अपनी शेयर होल्डिंग का एक हिस्सा मौजूदा निवेशक टेनसेंट होल्डिंग्स (Tencent Holdings) को 200- 250 मिलियन डॉलर में बेचा है। बिन्‍नी बंसल ने यह हिस्‍सेदारी लास्‍ट जुलाई फंड‍िंग राउंड में बेची है। इस खरीद फरोख्‍त के बाद फ्ल‍िपकार्ट (Flipkart) में टेंसेंट की कुल हिस्‍सेदारी 5 फीसदी से ज्‍यादा हो गई है। जबकि बिन्‍नी बंसल की हिस्‍सेदारी 2.5 फीसदी से नीचे चली गई है। आपको बता दें क‍ि बिन्‍नी बंसल फ्ल‍िपकार्ट से बाहर निकलने के बाद स्‍टार्टअप में निवेश के लिए अपना खुद का इंवेस्‍टमेंट फंड बनाने में जुटे हुए हैं। जिसके तहत यह शेयरों की बिक्री हुई है।

फ्ल‍िपकार्ट के को-फाउंडर हैं बिन्‍नी बंसल
2007 में बिन्‍नी बंसल ने अपने सहयोगी सचिन बंसल के साथ फ्ल‍िपकार्ट को खड़ा किया था। सचिन बंसल अपनी पूरे हिस्‍सेदारी पहले ही बेचकर कंपनी से बाहर जा चुके हैं। जबकि बिन्‍नी बंसल अभी भी कंपनी के साथ एंजल निवेशक के तौर पर जुटे हुए हैं। आपको बता दें क‍ि जुलाई में ई-कॉमर्स प्रमुख की वैल्‍यू 37.6 बिलियन डॉलर थी।

Latest Videos

सेकंडरी सेल के माध्‍यम से जुटाया रुपया
मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा बिन्नी ने लास्‍ट राउंड में टेंसेंट को 200 मिलियन डॉलर से ज्‍यादा शेयरों की सेकंडरी सेल की है। सेकंडरी सेल दो निवेशकों के बीच होती है और पूंजी कंपनी के खजाने में नहीं आती है। बंसल के साथ-साथ फ्लिपकार्ट और टेंसेंट होल्डिंग्स का इस अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

कितनी बची हिस्‍सेदारी
2018 में फ्लिपकार्ट से अचानक बाहर निकलने के बाद, बंसल की जुलाई हिस्सेदारी बिक्री के बाद भी कंपनी में लगभग 2.4 फीसदी हिस्सेदारी है। Tracxn के अनुसार, फंडिंग राउंड से पहले फ्लिपकार्ट में उनकी 2.7 फीसदी हिस्सेदारी थी। फ्लिपकार्ट में वॉलमार्ट की 72 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि चीन की Tencent की 5.3 फीसदी हिस्सेदारी है।

Flipkat में किसकी है कितनी हिस्‍सेदारी

शेयर होल्‍डर का नामहिस्‍सेदारी (फीसदी में)
वॉलमार्ट72
टेंसेंट हॉल्डिंग5.3
टाइगर ग्‍लोबल4.1
बिन्‍नी बंसल2.4
सीपीपीआईबी2.2
सॉफ्टबैंक1.4
कतर इंवेस्‍टमेंट अथॉरिटी1.3
माइक्रोसॉफ्ट1.2
अस्‍सेल1.1


स्‍टार्टअप्‍स में निवेश के लिए जुटा रहे हैं फंड
बंसल एक सक्रिय एंजेल निवेशक रहे हैं और फ्लिपकार्ट से बाहर निकलने के बाद, स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए अपना खुद का निवेश फंड जुटाने की योजना बना रहे थे। वह अपना खुद का फंड स्थापित करने के लिए निवेशकों के साथ सक्रिय चर्चा में थे, लेकिन उन वार्ताओं का अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। चर्चाओं से वाकिफ लोगों के मुताबिक, वह अपने पहले फंड के लिए करीब 400 मिलियन डॉलर जुटाना चाहते थे।

यह भी पढ़ें:- यूएस में Omicron Variant का पहला केस कंफर्म होने से Cryptocurrency Market में गिरावट, इथेरियम में 5 फीसदी की गिरावट

कंपनी की लिस्‍ट‍िंग के बाद बनेगा कमाई का मौका
बिन्नी बंसल के लिए, फ्लिपकार्ट में उनकी शेष 2.4 फीसदी हिस्सेदारी से कंपनी के सार्वजनिक होने पर और धन सृजन होने की संभावना है। हालांकि समयसीमा को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन कुछ वर्षों में ई-टेलर के सार्वजनिक होने की उम्मीद है। फ्ल‍िपकार्ट के लिस्‍ट होने का इंतजार सभी को है। पहले योजना थी कि इसे अमरीका में पहले लिस्‍ट किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC