क्‍या फ‍िर महंगा होगा पेट्रोल और डीजल, 7 साल के हाई पर पहुंचे क्रूड ऑयल के दाम

Published : Jan 18, 2022, 11:27 AM IST
क्‍या फ‍िर महंगा होगा पेट्रोल और डीजल, 7 साल के हाई पर पहुंचे क्रूड ऑयल के दाम

सार

ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत (Brent Crude Oil Price) 7 साल के हाई पहुंच गई हैं। मौजूदा समय में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 87 डॉलर प्रत‍ि बैरल से ज्‍यादा चल रहे हैं। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मिडिल ईस्‍ट में टेंशन (Middle East Tension), टाइट सप्‍लाई के कारण क्रूड ऑयल की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है।

बिजनेस डेस्‍क। पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price Today)  में फ‍िर से इजाफा होने के संकेत मिलने लगे हैं। इसका कारण है कच्‍चे तेल की कीमत (Crude Oil Price Hike) में बढ़ोतरी होना। ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत (Brent Crude Oil Price) 7 साल के हाई पहुंच गई हैं। मौजूदा समय में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 87 डॉलर प्रत‍ि बैरल से ज्‍यादा चल रहे हैं। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मिडिल ईस्‍ट में टेंशन (Middle East Tension), टाइट सप्‍लाई के कारण क्रूड ऑयल की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर ओमिक्रॉन को ज्‍यादा गंभीर नहीं बताया जा रहा है। जिसकी वजह डिमांड में इजाफा देखने को मिल रहा है। यह भी एक कारण है जिससे ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में वृद्धि देखी जा रही है।

7 साल के हाई पर पहुंचा ब्रेंट क्रूड ऑयल
मंगलवार को क्रूड ऑयल की कीमत में एक फीसदी से ज्‍यादा तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 87.48 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर आ गए हैं। जबकि 29 अक्‍टूबर 2014 को ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम आख‍िरी 87.55 डॉलर प्रत‍ि बैरल देखने को मिले थे। जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा शुक्रवार के मुकाबले 1.32 डॉलर या 1.6 फीसदी उछलकर तीन महीने के उच्च स्तर 85.14 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमेरिका में सार्वजनिक अवकाश होने के कारण सोमवार को कारोबार ठप रहा था।

मिडिल ईस्ट में चल रही है टेंशन
एक दिन पहले यूएई में हौथी आंदोलनकारियों ने ड्रोन मिसाइल से फ्यूल ट्रकों पर हमला किया था। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि वो दोबारा से इस तर‍ह के हमले को दोबारा से अंजाम दे सकते हैं। वहीं यूएई सरकार ने इस हमले जवाब देने को कहा है। यूएई की तेल फर्म एडीएनओसी ने कहा कि उसने अपने मुसाफा फ्यूल डिपो में घटना के बाद अपने स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को उत्पादों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यापार निरंतरता योजनाओं को सक्रिय किया है।

यह भी हैं क्रूड ऑयल में इजाफा के कारण
कॉमसेक के विश्लेषकों ने कहा कि उत्तरी गोलार्ध यानी नॉर्दन हेम‍िस्‍फेयर में तापमान गिरने की वजह से ऑयल प्राइस को सपोर्ट मिल रहा है, जो हीटिंग फ्यूल की मांग को बढ़ा रहे थे। विश्लेषकों ने कहा कि टाइट सप्‍लाई-डिमांड बैलेंस कम होने की संभावना नहीं है, क्योंकि ओपेक प्‍लस देशों में प्रोडक्‍शन बढ़ाने पर सहमत‍ि नहीं बना पा रहे हैं। जिसकी वजह से अभी तक कोई फैसला नहीं हो सका है। जिसकी वजह से भी ऑयल की कीमत में इजाफा देाने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: यूएस से इंडिया तक सोना और चांदी हुआ सस्‍ता, जानिए कितने गिरे दाम

इस साल तेजी से बढ़ रहा है क्रूड ऑयल
अगर बात इस साल की करें तो ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में 10 डॉलर यानी 13 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है। 31 दिसंबर को ब्रेंट ऑयल के दाम 77.55 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर थे। वहीं बात अमरीकी क्रूड ऑयल यानी डब्‍ल्‍यूटीआई की बात करें तो  नए साल के दिनों में करीब 13 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है। 31 दिसंबर को डब्‍ल्‍यूटी के दाम 74.95 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर थे जो आज 84.6184.61 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर आ गए हैं।

भारत में भी 12 फीसदी की तेजी
भारत के वायदा बाजार में भी क्रूड ऑयल की कीमत में 12 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल चकी है। मौजूदा समय में मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर क्रूड ऑयल के दाम करीब एक फीसदी की तेजी के साथ 6290  रुपए प्रत‍ि बैरल पर ककारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान क्रूड ऑयल के दाम 6298 रुपए प्रत‍ि बैरल के स्‍तर पर पहुंचे। जबकि 31 दिसंबर के दिन क्रूड ऑसयल के दाम 5610 रुपए के साथ बंद हुए थे।

यह भी पढ़ें:- Budget 2022 : पीपीएफ की इंवेस्‍टमेंट लिमिट हो सकती है दोगुनी, बजट में सरकार करेगी बड़ा ऐलान

भारत में बढ़ सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
आईआईएफल के वाइस प्रेसीडेंट (कमोड‍िटी एंड करेंसी) अनुज गुप्‍ता का कहना है कि क्रूड ऑयलन की कीमत 90 डॉलर प्रत‍ि बैरल तक जा सकती है। जिसकी वजह से पेट्रोल की कीमत में कम से कम 3 रुपए प्रत‍ि लीटर की तेजी देखने को मिल सकती है। जबकि डीजल 2 रुपए प्रत‍ि लीटर तक महंगा हो सकता है। अनुज गुप्‍ता कहते हैं कि इंटरनेशनल मार्केट में काफी दबाव है। वहीं रुपया भी डॉलर के मुकाबले कुछ दिनों में  70 पैसे तक गिरा है। जिसका असर पेट्रोल और डीजल की कीमत में साफ देखने को मिल सकता है।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें