20 मई के बाद शेयर बाजार में लगे पंख, वित्त मंत्री के इस एलान से सेंसैक्स में 1800 अंक की तेजी

कई दिनों से शेयर बाजार में देखी जा रही सुस्ती में उस समय पंख लग गए। जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉर्पोरेट टैक्स में कमी का एलान किया। सीतारमण के कॉरपोरेट इंडिया को 1.5 लाख करोड़ रुपए के पैकेज के बाद शेयर बाजार में जान लौट आई। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 20, 2019 7:39 AM IST / Updated: Sep 20 2019, 03:46 PM IST

नई दिल्ली. कई दिनों से शेयर बाजार में देखी जा रही सुस्ती में उस समय पंख लग गए। जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉर्पोरेट टैक्स में कमी का एलान किया। सीतारमण के कॉरपोरेट इंडिया को 1.5 लाख करोड़ रुपए के पैकेज के बाद शेयर बाजार में जान लौट आई। वित्त मंत्री की इस घोषणा से सेंसेक्स में 2200 अंक से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। वहीं, निफ्टी भी 500 अंक से ज्यादा तेजी के साथ 11200 के पार निकल गया।

20 मई के बाद दिखी बाजार में तेजी
बता दें कि सेंसेक्स के सभी 30 शेयर फिलहाल हरे निशान में कारोबार किया। कॉरपोरेट टैक्स और इक्विटी कैपिटल गेन्स पर सरचार्ज हटाने के एलान के बाद बाजार में उछाल देखा गया। 20 मई के बाद आज पहली बार बाजार में सबसे बड़ी तेजी आई है। 2019 लोकसभा एक्जिट पोल के बाद बाजार में इतनी बड़ी तेजी देखने को मिली थी। इससे पहले 18 मई, 2009 को बाजार 2,110 पॉइंट उछला था। सेंसेक्स करीब 2200 अंक की बढ़त के साथ 38200 के करीब पहुंच गया है। बात करें निफ्टी की तो करीब 500 अंक की बढ़त के साथ 11200 के ऊपर नजर आया। निफ्टी के 50 में से 49 शेयरों में उछाल देखा गया। बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयर हरे निशान के साथ कारोबार किया।

Latest Videos

रुपये में भी दिखी जबरदस्त तेजी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणाओं के बाद बाजार के साथ-साथ रुपये में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 66 पैसे ऊपर पहुंच गया था। कॉरपोरेट इंडिया को 1.5 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया। इसका खासा असर रुपये में तेजी साथ देखने को मिला।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.